किसानों को अपनी फसल में डीजल (Diesel subsidy yojna 2024) के मुहैया करवाने हेतु 150 करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी। इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा, आपको बता दें कि सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत मंजूरी दे दी गई है। किसान इस समय धान एवम् अन्य खरीफ सीजन की बुवाई कर रहे हैं, ऐसे में बुवाई एवम् सिंचाई हेतु किसानों को डीजल की अत्यधिक आवश्यकता पड़ती है, इसी को ध्यान मे रखते हुए एवम् किसानों पर अतिरिक्त बोझ ना पड़े इसलिए यह स्कीम लागू करने जा रही है।
Diesel subsidy yojna 2024। ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
खरीद सीजन की बुवाई एवम् सिंचाई को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है, सरकार द्वारा समय समय पर किसानो को सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध करवा रही है, इसके अलावा जिन किसानों के बिजली कनेक्शन नहीं है उनके लिए बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाए इसके लिए अब डीजल पंप सेट हेतु डीजल पर सब्सिडी का लाभ देगी, ताकि किसी प्रकार की फसल में बगैर सिंचाई से फसल खराब ना हो। उधर लगातार डीजल रेट में भी बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण प्रत्येक किसान इसकी भरपाई नहीं कर सकता, इसलिए किसान को सस्ती दरों पर डीजल मिल सके।
किसानों को साल 2024- 25 हेतु 150 करोड़ रुपए सब्सिडी का देगी लाभ।
किसान भाइयों बिहार सरकार द्वारा वित वर्ष 2024- 25 हेतु डीजल सब्सिडी योजना 2024 के तहत 150 करोड़ रुपए लागत की मंजूरी दी गई है। किसानों को इस योजना के तहत फसल सिंचाई हेतु अनुदान राशि वितरित करेगी। सरकार द्वारा बिहार डीजल सब्सिडी योजना के तहत सस्ते दामों पर फसल में सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु डीजल पर सब्सिडी का लाभ दे रही है। बढ़ते डीजल रेट से आम लोगों पर खेती करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, सस्ते दामों पर डीजल उपलब्ध करवाने के बाद फसल पर लागत घटेगी। इससे पिछले साल भी बिहार सरकार द्वारा किसानों को खरीफ सीजन हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अनुदान 600 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 750 रुपए कर दिया था।
इस प्रकार दी जाएगी किसानों को सब्सिडी
Diesel subsidy yojna 2024: बिहार सरकार द्वारा डीजल से चलने वाले पंप सेट पर खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई हेतु यह अनुदान राशि वितरित की जायेगी, क्योंकि किसानों पर अतिरिक्त बोझ कृषि हेतु ना हो। किसानों द्वारा खरीफ सीजन हेतु खरीदे गए डीजल पंप सेट पर 75 रूपए प्रति लीटर,750 प्रति एकड़ के हिसाब से डीजल पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। वही किसानों को धान का बिचड़ा और जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई हेतु 1500 रुपए प्रति एकड़ अनुदान देय होगा। इसके अलावा खड़ी फसल में धान, मक्का एवम् अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपए प्रति एकड़ की दर डीजल सब्सिडी किसानों को देय होगी। इस योजना के तहत अधिकतम 8 एकड़ भूमि पर ही अनुदान दिया जाएगा।
किस प्रकार करे आवेदन
इस योजना के तहत बिहार का प्रत्येक किसान आवेदन कर सकता है। आपको बता दें कि बिहार कृषि विभाग की इस योजना के तहत प्रत्येक साल ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इस योजना के तहत बिहार के सभी रैयत/गैर-रैयत खेती करने वाले किसान इस योजना में आवेदन के पात्र है। किसान साथी पोर्टल पर आवेदन प्राप्त होने के अधिकतम 10 दिनों की निर्धारित समय सीमा के अंदर लाभार्थी किसान को अनुदान लाभ दिया जाता है। डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी (Diesel subsidy yojna) राशि का किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर दिया जाता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 पारंपरिक तरीका छोड़ो ऐसे करो तिल की खेती होगा भारी मुनाफा, जानें कैसे करे खेती एवम् कितना होगा लाभ