WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Edible oil: विदेशी बाजारों में खाद्य तेल में मांग घटने से सरसों एवम् सोया तेल की कीमतों में आई गिरावट जानें लेटेस्ट रिपोर्ट

Edible oil price: हाल ही में विदेशी बाजारों में खाद्य तेल की कीमतों में समाचार लिखे जाने तक मांग कमज़ोर होने के चलते गिरावट देखने को मिल रही है, दूसरी ओर कमज़ोर मांग एवम् लिवाली के चलते स्थानीय बजारों में भी सोया तेल की कीमतों में 50 रूपए प्रति क्विंटल तक मंदा रहा। दूसरी ओर कमज़ोर आपूर्ति के चलते अरंडी तेल के दाम में तेजी आई है।

 

Edible oil price today। खाद्य तेल की कीमतों में कमी।

हाल ही में चल रहे सरसों सीजन में आवक बढ़ोतरी के चलते सरसों तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि बीते दिन सरसों की आवक में कमी जरुर देखने को मिली। देश की प्रमुख अनाज मंडी में सरसों घटकर 15.25 लाख क्विंटल से 14.25 लाख क्विंटल तक आ पहुंची। वही कमज़ोर लिवाली के चलते सरसों दिल्ली लारेंस रोड पर सरसों 50 रूपए घटकर 5200 से 5250 रूपए प्रति क्विंटल तक बिकी। वही सरसों तेल की कीमतों में भी 50 रुपए कमज़ोर होकर 1025 रूपए प्रति क्विंटल तक बोले गए।

दूसरी ओर शिकागो सोया ऑयल वायदा में कमी एवम् निचे भाव में लिवाली की कमी के चलते सोया तेल रिफाइंड में भी 100 रुपए प्रति क्विंटल तक मंदी के साथ 10000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। वही बिनोला खल में के भाव भी कमज़ोर रहे। वही वनस्पति घी के भाव भी मांग कमज़ोर रहने के कारण बिनोला तेल के भाव 9300 रूपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं।

सोया तेल एवम् सीपीओ ऑयल के भाव 1030 डालर प्रति टन तक बोले गए, दूसरी ओर मांग कमज़ोर रहने के चलते कांडला में सीपीओ के रेट 8950 रूपए प्रति क्विंटल तक कमज़ोर बने हुए हैं। बात करें केएलसी सीपीओ की तो अप्रैल वायदा में 25 रिंगिट घटकर 4324 एवम् मई वायदा कारोबार में 4282 रिंगीट पर पहुंच गया।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें👉Mousam update today : प्रदेश में आगामी 2 घण्टे में बारिश का अलर्ट जारी, जानें मौसम पूर्वानुमान

 

निष्कर्ष: edible oil price today: किसान भाइयों आज के लेख में हमने जाना सोया तेल एवम् खाद्य तेल कीमतों में कीतना बदलाव देखने को मिल रहा है, सभी प्रकार के समाचार अनेक प्रकार के सोशल मीडिया में दी गई जानकारी के आधार पर दी गई है, व्यापार अपने विवेक से करें।

 

error: Content is protected !!