WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अधिक पैदावार कम खर्चा, गेहूं की फसल में संपूर्ण पोषक तत्वों हेतु किसान साथी इन 3 खाद एवम् स्प्रे का करे इस्तेमाल

गेहूं की फसल इस समय बालियां निकाल रही है, आपको बता दें कि किसानों द्वारा खेती बाड़ी में काफ़ी खर्चा करना पड़ता है, इस समय गेहूं एवम् सरसों की फसल अपनी फलियां एवम् गोभ निकाल रही है इसे में किसान साथी इस वक्त अच्छा स्प्रे करके बीमारियों से बचाया जा सकता है, एवम् अपनी पैदावार को बढ़ा सकते है, एवम् उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु प्रयास कर सकते है। इसके अलावा इस समय गेहूं में गोभ आ रही है जिसके लिए संपूर्ण पोषक तत्वों का इस्तेमाल करके अपनी गेहूं की पैदावार बढ़ा सकते है तो चलिए जानते है…

 

किसान साथियों गेहूं की फसल में कोन सी खाद का इस्तेमाल करे एवम् कोन से स्प्रे का इस्तेमाल करें, इसके अलावा गेहूं का उत्पादन बढ़ाने का क्या तरीका है, गेहूं में npk का स्प्रे, गेहूं में पोटाश की मात्रा, गेहूं में जिंक की मात्रा आदि के बारे में इस लेख में हम आपको बताएंगे…

All nutrients in wheat crop: फसल पकते समय किसानों के मन में कई प्रकार के सवाल एवं उलझन बनी रहती है, यानी कौन सी खाद एवं स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि गेहूं के उत्पादन को बढ़ाया जा सके, इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों ने पोटाश, सल्फर, जिंक एवं नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए अनेक प्रकार के उपाय बताएं हैं, तो चलिए इसमें जानते हैं किस प्रकार सस्ते सप्रे एवं पोषक तत्वों का इस्तेमाल गेहूं की फसल, में किस समय एवम् मात्रा में कर सकते हैं ।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार किसान साथी उचित मात्रा में पोषक तत्वों जेसे जिंक, सल्फर, पोटाश,फास्फोरस, , नाइट्रोजन समेत अन्य प्रकार के पोषक तत्वों का इस्तेमाल करें, यानि किसान साथी बेवजह इन पोषक तत्वों का गेहूं की फसल में इस्तेमाल बिलकुल भी न करे क्योंकी सूर्य के प्रकाश की कमी के कारण सभी फायदेवाले पोषक तत्व पड़े पड़े नष्ट हो जाते है, जिसका आर्थिक नुक्सान किसान साथी उठाते हैं।

गेहूं की फसल में संपूर्ण पोषक तत्वों की ऐसे करें आपूर्ति

इस समय गेहूं में गोभ एवम् बालियां निकलनी शुरू हो चुकी है ऐसे में किसान साथी उचित समय एवम् आवश्यकता के अनुसार संपूर्ण पोषक तत्वों का इस्तेमाल करके अपनी गेहूं की पैदावार में बढोतरी कर सकते है तो किसान साथियों चलिए जानते हैं आज के इस लेख में क्या क्या डालें..

इस समय किसान साथी गेहूं की फसल में एनपीके की मात्रा 19:19:19 के अतिरिक्त माइक्रो न्यूट्रिएंट को मिलाकर खेत में पानी की सिंचाई के वक्त डाल दे, बाजार में 6 से 8 प्रकार के माइक्रोन्यूट्रिएंट्स को मिश्रण के रुप में उपलब्ध होते हैं उन्ही का इसमें इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

इसके अलावा किसान साथी गेहूं की फसल में 2 किलोग्राम DAP में MOP की मात्रा 1.5 किलोग्राम को मिलाकर अच्छे से इसका घोल बना लें, इसके बाद इसका स्प्रे अपनी खड़ी फसल में करें, इसका रिज़ल्ट गेहूं में बहुत जल्द दिखाईं देने लगेगा।

 

ऊपरी कार्य के अलावा किसान साथी अपनी गेहूं की फसल में 1 किलोग्राम मैग्नीशियम सल्फेट (megnisioum sulfat) , 700 ग्राम जिंक सल्फेट, 500 ग्राम मात्रा मेगनीज सल्फेट एवम् 500 ग्राम फेरस सल्फेट का छिड़काव कर देवे , इसके साथ किसान साथी 100 ग्राम बोरोन का भी इस्तेमाल कर सकते है

 

 

ये भी पढ़ें 👇

10 दिनों में फसल नुकसान का मुवावजा देने की घोषणा, 24 घंटों के अंदर जमा करवानी होगी रिपोर्ट

भारत का पहला HAV S1 Tractor ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर किया लांच जो विदेशी ट्रैक्टरों को देता है माइलेज एवम् फीचर्स में टक्कर

MSP Rate पर सरसों, चना एवम् मसूर की खरीद की तिथि हुई जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

खेतों में चूहे कर रहें हैं नुकसान तो किसान साथी ये आसान सा करें उपाय, चूहे आसपास भी नही भटकेंगे

 

Whats app ग्रुप में जुड़े 👇

सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें

नरमा कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें

योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें

हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

 

Conclusion:- नरमा का भाव: किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है

नरमा का भाव: ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।

 

error: Content is protected !!