Gold price: लगातार दूसरे दिन सोने चांदी के रेट में भारी गिरावट, देखे 14 से 24 कैरेट सोना भाव 26 नवंबर 2024

Gold price today 26 November 2024 : आज 25 नवंबर 2024 को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 1630 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 75451 रूपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ, दूसरी ओर चांदी में भी 1345 रुपए प्रति किलो तक गिरावट आई है, ऐसे में जानेंगे 14 से 24 कैरेट सोना और प्रति किलो चांदी के दाम, आईए जानते हैं सोना चांदी के लेटेस्ट रेट आज क्या रहे।

Ibja के मुताबिक (gold price) आज का सोने चांदी के रेट में कितना हुआ बदलाव

इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतों (gold silver price) की बात करें तो 24 कैरट सोना 75451 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, इससे पहले बीते करोबारी दिन कीमत 77081 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, यानि आज सोने के रेट में 1630 रुपए की गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमत में भी 1345 रूपए प्रति किलो के हिसाब से गिरावट देखने को मिली है।

नोट: यह रेट बगैर टैक्स के होता है, टैक्स बाद में ऐड किया जाता है।

Gold Rate today : आज के सोने के लेटेस्ट रेट

24 कैरेट सोने का भाव 75451 रुपए प्रति 10 ग्राम (1630 सस्ता)

23 कैरेट सोने का भाव 75149 रुपए प्रति 10 ग्राम (1623 सस्ता)

22 कैरेट सोने का भाव 69113 रुपए प्रति 10 ग्राम (1493 सस्ता)

18 कैरेट सोने का भाव 56588 रुपए प्रति 10 ग्राम (1223 सस्ता)

14 कैरेट सोने का भाव 44139 रुपए प्रति 10 ग्राम (953 सस्ता)

चांदी की कीमत 88100 रुपए प्रति किलो (1345 सस्ती)

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

किस प्रकार मापा जाता है कितना शुद्ध है सोना

Gold purity megerment: सोने की शुद्धता के लिए सरकार द्वारा नियम बनाए गए हैं जिसके तहत आप सोने की शुद्धता माप सकते हैं तो चलिए जानते हैं सोने की शुद्धता किस प्रकार मापी जाती है ।

* 24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध
* 23 कैरेट सोना 95.8 फीसदी शुद्ध
* 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी शुद्ध
* 21 कैरेट सोना 87.5 फीसदी शुद्ध
* 18 कैरेट सोना 75 फीसदी शुद्ध
* 17 कैरेट सोना 70.8 फीसदी शुद्ध
* 14 कैरेट सोना 58.5 फीसदी शुद्ध
* 9 कैरेट सोना 37.5 फीसदी शुद्ध

Conclusion: today gold rate साथियों आज का सोने के रेट एवम् चांदी (gold rate today) की लेटेस्ट जानकारी ibja (indian bulian association) की रिपोर्ट के हिसाब से आप तक पहुंचाई गई है, व्यापर करने से पहले एक बार मार्किट से जरुर पता करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top