Gold rate today सोने के रेट मै गिरावट, जानें लेटेस्ट 10 ग्राम सोना का भाव एवम् चांदी के दाम
Gold Rate Today 02 May 2024 : सोने के रेट ( Gold price today) में कल के मुकाबले आज सोना सस्ता एवम् चांदी के दाम में तेजी देखने को मिला। आज इंडियन बुलियन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( IBJA) द्वारा जारी ताज़ा भाव सुबह 71670 रूपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ, दूसरी ओर चांदी के रेट 80119 रूपए प्रति किलो पर आज सुबह ओपन हुआ ।
Gold Rate Today । सोने के रेट। Gold price Today
आज सोने के रेट : देशभर में इस समय त्योहारी सीजन है ऐसे में जबर्दस्त खरीदारी के चलते सोने के रेट (Gold price) में भी तेजी देखने को मिल रही है, हालांकि बीते एक सप्ताह में उतार चढाव के बाद आज सोने मै मंदी एवम् चांदी के दाम में कल के मुकाबले हल्की तेजी आई । आज 24 कैरेट सोने के रेट कल शाम को 71710 रुपए जबकि चांदी रेट 80050 रुपए पर बंद हुए ।
इतने घटे सोने के रेट एवम् चांदी के दाम
लगातार बढ़ते सोने में गिरावट एवम् चांदी के दाम में आज हल्की तेजी आई, बीते दिन के मुकाबले आज सुबह चांदी तेजी के साथ खुला । आज 02 मई को 24 कैरेट ( 999 प्योर गोल्ड) सोने का रेट – 40 रूपए की गिरावट के साथ अधिकतम कीमत 71670 रुपए, 23 कैरेट सोने का रेट -40 रूपए की मंदी , 14 कैरेट सोने का रेट – 23 रूपए प्रति 10 ग्राम मंदी आई, वही चांदी में आज +69 रुपए की तेजी देखने को मिली ।
Gold Price today: आइये देखें, सोना-चांदी का रेट
24 कैरेट सोना का रेट ₹71670 (प्रति 10 ग्राम) – 40 रूपए
23 कैरेट सोना का रेट ₹71383 (प्रति 10 ग्राम) -40 रूपए
22 कैरेट सोना का रेट ₹65650 (प्रति 10 ग्राम) – 36 रूपए
18 कैरेट सोना का रेट ₹53753 (प्रति 10 ग्राम) -30 रूपए
14 कैरेट सोना का रेट ₹41927 (प्रति 10 ग्राम) -23 रूपए
आज का चांदी का रेट प्रती किलो ₹80119 (+69 रूपए )
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 आज सरसों की कीमतों में तेजी
Conclusion: Gold Rate today update: आज के सोने एवम् चांदी के रेट क्या रहे, इसके बारे में हमने आपके साथ जानकारी सांझा की, भविष्य में सोने चांदी के रेट (Gold and silver Rate Today) में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकती है अतः व्यापार करते समय ताजा रेट जरुर चेक करें, मंडी बाजार भाव किसी भी लाभ हानि के लिए जिम्मेवार नहीं है