WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

चना एमएसपी रेट 5440 रुपए प्रति क्विंटल सरकार करेगी खरीद, 1.39 लाख टन की खरीद 2024

हाल ही में चना एमएसपी रेट 2024 में खरीद पर सरकार का बड़ा फैसला लिया है, इसके बारे में कहा गया है कि सरकार इस विपणन वर्ष 2024 में चना MSP Rate पर 1.39 लाख टन की खरीद करेगी, पुरी ख़बर क्या है चलिए जानते है।

चना एमएसपी रेट पर फसल खरीद की घोषणा

किसान साथियों इस समय सरकार द्वारा लगातार खाद्यान्न पर फैंसला लिया जा रहा है क्योंकी रबी सीजन 2024 की फसल तकरीबन पकने की कगार पर पहुंच गया है इसके साथ अप्रैल 2024 तक लोकसभा चुनाव भी नजदीक है ऐसी स्थिति में किसानों को खेती के उचित बाजार भाव मिले इसके लिए सरकार द्वारा गेहूं का एमएसपी रेट 2275 रुपए, सरसों एवम् अन्य फसलों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु पहले ही तय कर चुकी है।

अब चना भाव को लेकर सरकारी खरीद हेतु न्यूनतम मूल्य तय किया है, एवम् चना का एमएसपी रेट विपणन वर्ष 2024 हेतू 5440 रुपए पर खरीफ करेगी ।

1.39 लाख टन की MSP Rate पर होगी खरीद

एमएसपी रेट पर खरीद हेतु हाल ही में वीरवार को इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री सोभा कारडांजले द्वारा दी गई है, उन्होने कहा है कि सरकार विपणन वर्ष 2024 को चना की कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1.39 लाख टन की खरीद की जाएगी, जिसका रेट 5440 रूपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 चना सोयाबीन, धनियां में मंदी

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!