WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2024; जानें भविष्य मंडी भाव की लेटेस्ट तेजी मंदी रिपोर्ट

Gwar ka bhav 2024 : किसान साथियों कुछ दिनों से ग्वार भाव में हल्की तेजी देखने को मिलीं हैं ऐसे में हम जानेंगे ग्वार भाव में तेजी कब आएगी, या ग्वार का भाव कब बढ़ेगा और ग्वार मंडी भाव में कितनी तेजी आने की उम्मीद तो चलिए जानते हैं ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट:-

 

ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2024

बीते सप्ताह ग्राहकी निकलने से जोधपुर मंडी में ग्वार एवं ग्वार गम की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली। जबकि पशु आहार वालों की मांग कमजोर होने से ग्वार चूरी की कीमतों में 100 रूपये प्रति क्विंटल घट गए।

औद्योगिक मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली घटने से ग्वार गम के भाव 11000/11100 रूपए प्रति कुंतल पर मजबूत बने हुए हैं, बिकवाली घटने के कारण ग्वार के भाव भी 5500/5550 रूपये प्रति क्विंटल बोले। जबकि पशु आहार वालों की मांग कमजोर होने से ग्वार चूरी के भाव 100 रूपये घटकर 2600/2650 रुपए प्रति कुंतल रह गए ।

बीते सप्ताह अहमदाबाद मंडी में भी बिकवाली कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 11000/11100 रुपए तथा ग्वार के भाव 5450/5500 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे । उक्त अवधि के दौरान राजस्थान- हरियाणा की मंडियों में ग्वार की अराइवल 34000/ 35000 बोरी के लगभग दैनिक की रही।

ग्वार का भाव कब बढ़ेगा:- अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग कमजोर होने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट रही। हालांकि उत्पादन कमजोर होने के बावजूद मंडियो की बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा जनवरी 5538 से घटकर 5515 रुपए ग्वार गम 11060 से घटकर 10879 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। भविष्य में इसमें और अधिक मंदे की संभावना नहीं है। बाजार ठहरकर पुन: बढ़ सकता है। ग्वार का भाव कब बढ़ेगा इसके बारे में अभी भविष्य में ही पता चलेगा, व्यापार अपने विवेक से करें।

ग्वार मंडी भाव इस प्रकार रहे:-

मेड़ता मंडी 4700 से 5050, ऐलनाबाद मंडी 4500-5075, श्री गंगानगर मंडी 4800/5070, अनूपगढ़ मंडी 4700/5151, नोहर मंडी 5260 से 5300, संगरिया मंडी 4200/5130, सिरसा मंडी 4700-5120, देवली मंडी 4500 से 5000, श्रीकरणपुर मंडी 5021, सिवानी मंडी ग्वार 5260, भट्टू मंडी 5100, लूणकरणसर मंडी 5200, सुमेरपुर मंडी 5150, हलवद मंडी 5090, आदमपुर मंडी 5200, रावतसर मंडी 5120, रिडमलसर मंडी 5039, किशनगढ़ मंडी 5000, नागौर मंडी 5050, विजयनगर मंडी 5151, पीलीबंगा मंडी 5000, हनुमानगढ़ टाउन 5019, श्री माधोपुर मंडी 5050, सरदारशहर मंडी 5170, सूरतगढ़ मंडी 5410, सादुलशहर मंडी 4926, रावला मंडी 5180 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।

ये भी पढ़ें👉भामाशाह कोटा मंडी भाव आज मांग के चलते गेहूं में तेजी चना में मंदी, जानें लहसुन, धान सोयाबीन सरसों का भाव

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!