Hssc CET New Rules: हरियाणा नौकरियों में एग्जाम से पहले नए नियम लागू करने पर विचार, ये होंगे नियम
Haryana CET: नए नियम के आधार पर होगी हरियाणा में नई नौकरियों में भर्ती, जाने पूरी प्रक्रिया क्या रहेगी
Haryana CET New Rules 2024 : हरियाणा में नौकरियों की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हरियाणा सरकार द्वारा पिछले साल से ही cet ( common eligibility test) के तहत एग्जाम करवाने का फैसला किया गया था, जिसके तहत इस साल 24 हजार से अधिक नौकरियों नायब सैनी शपथ लेने के तुरंत घोषित किए गए थे। इसके बाद फिर से cet टेस्ट के तहत फिर से ग्रुप डी एवं ग्रुप सी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में जुटी हैं।
दरअसल हरियाणा सरकार द्वारा cet टेस्ट से पहले भर्ती से जुड़े नियम में फिर से बदलाव करने जा रही हैं, जिसमें सामाजिक आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले अंक समाप्त किए जाएंगे, क्योंकि High court द्वारा इन्हें गैर कानूनी करार दिया गया था, इसके अलावा मुख्य परीक्षा हेतु पदों के की तुलना में चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का जो नियम था, उसकी अपेक्षा अब 7 गुना अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सकता है।
अभी इस प्रकार किया जा रहा था रिजल्ट तैयार
Cet के तहत इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के समय सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा शुरू करते हुए 1. 80 हजार से कम वार्षिक आय (Annual income) वाले परिवारों और जिन युवाओं के माता-पिता नहीं है, उन्हें सामाजिक- आर्थिक (socio economic)आधार पर ढाई से 5 अंक देने की व्यवस्था शुरू की थी, इसके बाद यह मामला हाई कोर्ट में चला गया था जिसे कोर्ट द्वारा से संवैधानिक करार दिया गया था। इसके बाद रिजल्ट बिना सामाजिक आर्थिक आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया।
4 गुना की बजाय 7 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का नियम तैयार
अब हरियाणा सरकार CET New Rules के नियमों में संशोधन कर सामाजिक आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले अंकों को हाई कोर्ट के आदेश पर समाप्त करने के साथ-साथ जो चार गुना अभ्यर्थी बुलाई जा रहे थे उसकी बजे 7 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का नियम तैयार करने पर विचार कर रही है क्योंकि चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाने पर अभ्यर्थी की संख्या पदों की बजाय काम रह जाती है जिसके कारण यह नियम लागू किया जा सकता है।
योग्यता के अनुसार हो अलग परीक्षा
CET में अधिक अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यह भी उनके द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है कि सामान्य पात्रता परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव किया जाए एवं पदों की संख्या एवं एग्जाम उनकी योग्यता के आधार पर अलग से परीक्षा ली जाए, यानि ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए अलग- अलग योग्यताओं के आधार पर परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। तकनीकी पदों के लिए भी अलग CET exam की जरूरत जताई गई है।
व्हाट्सएप चैनल 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉 RPSC ने 24 विषय पर राजस्थान में 2202 पदों पर भर्ती जाने क्या रहेगी, क्वालिफिकेशन और उम्र
ये भी पढ़ें 👉 दिल्ली मेट्रो में ऑफिसर के पद पर नौकरी करने का मौका जाने कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है क्वालिफिकेशन