WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जयपुर मंडी भाव: जानें आज के सरसों, चना, गेहूं, ग्वार ,तेल तिलहन, सोना चांदी समेत सर्राफा बाजार की रिपोर्ट

Jaipur Mandi rate list: किसान भाइयों आज जयपुर मंडी में सरसों एवम् चना के रेट में कमी देखने को मिली, आपको बता दें कि जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी का भाव 50 रूपए कमज़ोर रहा, दुसरी ओर सरसों कच्ची घानी तेल में भी आज 50 रुपए क्विंटल की गिरावट देखने को मिला वहीं बात करें कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल (palm oil price) की कीमतों में आज 100 और सोया रिफाइंड तेल (soya refind oil) की तो आज 150 रुपए क्विंटल कमजोर हुआ । कोटा में सोया रिफाइंड तेल 300 रुपए क्विंटल मंदा बिका। नई फसल की आवक बढ़ने से निचले स्तर पर चना मिल डिलीवरी के रेट 50 रुपए क्विंटल नरम रहे। सामान्य कारोबार से अनाज, ग्वार सीड और चीनी के भावों मे आज कोई बदलाव नहीं हुआ।

इस प्रकार रहा आज जयपुर मंडी बाजार भाव

गेहूं मिल डिलीवरी रेट 2500-2550 रुपए , मक्का लाल 2600-2650 रुपए , बाजरा 2200-2350 रुपए , ज्वार पीली 2900-3100 रुपए , जौ लूज 1800-1950 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वही सरसों मिल डिलीवरी 5450-5455 रुपए, सरसों कच्ची घाणी तेल 10300 रुपए, कांडला पोर्ट पाम ऑयल 9450 रुपए, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 9450 रुपए, कोटा सोया रिफाइंड 10000 रुपए, मूंगफली तेल बीकानेर 14900 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा ।
ग्वार व ग्वारगम बाजार : ग्वार जयपुर लाइन 5050-5100 दिए, ग्वारगम जोधपुर 10000 रुपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिला

 

दलहन चीनी गुड किराना बाजार जयपुर

चीनी 3900-4170 रुपए, गुड़ 3800-4100 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग मिल डिलीवरी 8000-8500 रुपए, मोठ 6000-6500 रुपए, चौला 9000-9500 रुपए, उड़द 8500-9000 रुपए, चना जयपुर लाइन 5750-6000 रुपए, मूंग मोगर 10000-10700 रुपए, मूंग छिलका 9000-10000 रुपए, उड़द मोगर 11000-13000 रुपए , अरहर दाल 13000-15000 रुपए , चना दाल मीडियम 6600-6650 रुपए , चना दाल बोल्ड 6950-7000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।

सोना चांदी एवम् सर्राफा बाजार भाव जयपुर मार्किट

आज राजस्थान मै सोना चांदी के रेट में तेजी देखने को मिली। आज यानी वीरवार 28 मार्च को 24 कैरेट सोने का रेट 500 रूपए प्रति 10 ग्राम बढ़त के साथ 68650 रूपए पर पहूंच गए। दुसरी ओर जेवराती सोना यानी 22 कैरेट सोने के रेट 64300 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी आई। आज चांदी 200 रुपए तेज रही, जिसके बाद चांदी के रेट 76100 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👉 आज सोना चांदी की कीमतों की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें👉 देशभर की मंडियों में सरसों की कीमतें

ये भी पढ़ें 👉 देश की प्रमुख उपज मंडी में गेहूं भाव

error: Content is protected !!