LPG gas rate | गैस सिलेंडर की कीमतों में माह के पहले दिन हुईं बढ़ोतरी जानें 19 किलो सिलेंडर के लेटेस्ट रेट

LPG gas rate today | साथियों माह के पहले दिन आज यानि 1 सितंबर को गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हुई है, प्रमुख शहरों मुंबई से दिल्ली तक gas cylinder के भाव मे कितनी बढ़ोतरी हुई और रेट किस प्रकार रखे गए हैं चलिए जानते हैं..

LPG Price Hike: आज सुबह सुबह गैस सिलेंडर के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि सितंबर माह के पहले दिन ही कम्पनियों द्वारा गैस के रेट मे इजाफा कर दिया गया है, आज 19 किलो का कमर्शियल गेस सिलेंडर का रेट कम्पनियों ने बढ़ा दिया है, ऐसे में जानते हैं शहर के अनुसार आपको नया गैस सिलेंडर कितने का मिलेगा.

 

Lpg Gas rate में हुई बढ़ोतरी

ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों द्वारा सितंबर 1 को आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे महंगाई की मार ग्राहकों पर पड़ने वाली है, इस समय सिर्फ कमर्शियल गेस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज के दिन देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के रेट में 39 रुपए प्रति 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

ये हैं 19 किलो गैस सिलेंडर के नए दाम

 

Citynew Rateold ratechange
दिल्ली1691.50/-1652.50/-+39
कोलकाता1802.50/-1764.50/-+38
मुंबई1644/-1605/-+39
चेन्नई1855/-1807/-+38

 

मार्केट में इस प्रकार घटे बढ़े गैस सिलेंडर के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा इससे पहले 2 माह lpg Gas cylinder rate के दामों मे कमी की थी, उस समय बीते महिने दिल्ली में 30 रुपए प्रती 19 किलो गैस सिलेंडर के रेट कम किए गए थे, हालांकि इस समय ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा लगातार दूसरे महिने इसके दामों मे बढ़ोतरी हुई है, जब मार्केटिंग कंपनी द्वारा नीले रंग के गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की है।

इस प्रकार है घरेलू गैस सिलेंडर के रेट

हालांकि माह के पहले दिन कमर्शियल गेस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है, परंतु घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है, 14 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के रेट इस समय बात करें तो दिल्ली में 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए पर स्थिर है।

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👉धान 1509 के रेट में तेजी जानें 1121, 1718, सुगंधा, शरबती, नूरी PR 26 धान

Scroll to Top