WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Mahindra Tractor: ये है महिंद्रा का 60 एचपी श्रेणी में शानदार फीचर्स वाला, बेहतर कीमत एवम् हेवी ड्यूटी ट्रेक्टर

Top Mahindra Tractor 60 HP : इस समय देश में कई प्रकार की कंपनिया जैसे महिंद्रा, फार्मट्रैक एवम् मैसी फर्गुसन, आयशर ट्रेक्टर निर्माता कंपनियां हेवी ट्रेक्टर बना रही है। जो किसानों हेतू समय समय पर हैवी ड्यूटी एवम् बेहतर माइलेज देने वाले ट्रेक्टर इस समय बाजार में किसानों के लिए बना रही है, जिनकी मांग किसानो द्वारा काफी बन चुकी है। फसल उत्पादन सहायता एवम् बेहतर परफॉर्मेंस देने में ये ट्रेक्टर अपना अलग ही मुकाम हासिल कर रहे हैं। इस समय भारत में अनेक कंपनिया 60 एचपी की श्रेणी के ट्रेक्टर भी अलग अलग मॉडल बना रही है जो किसानों के लिए अच्छा साबित हो रहा है।

भारत में Mahindra Tractor समेत अनेक प्रकार के 60 एचपी श्रेणी के ट्रेक्टर.

तुम इस समय 60 एचपी के ट्रैक्टरों की काफी मांग बनी हुई है क्योंकि 60 एचपी वाले ट्रैक्टर बेहतर परफॉर्मेंस एवम् माइलेज के लिए जाने जाते है। इस समय सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के साथ भारत में 60 एचपी मॉडल के ट्रैक्टर मौजूद है, जैसे महिंद्रा नोवो डीआई 4 WD CRDI, मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट ट्रेक्टर, फार्मट्रैक पावरमैक्स 6055 FE ट्रेक्टर, डिजीट्रैक PP 51i ट्रेक्टर आदि ट्रेक्टर इस समय काफी मशहूर है जो 60 HP ट्रैक्टर लांच हो चुके हैं। यह ट्रैक्टर 217 torqe पावर जनरेट करने में सक्षम है।

Mahindra Tractor Novo 605 4WD crdi feachers and specifications

भारत में इस समय यह ट्रैक्टर शानदार परफॉर्मेंस में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा बाजार में उपलब्ध है, महिंद्रा ट्रैक्टर के इस 60 एचपी श्रेणी मॉडल में 4WD ट्रैक्टर में उतारा गया है जो 4 इंजन के साथ CRDI तकनीक के साथ मिल रहा है, यह 60 HP ट्रैक्टरों23 CC के साथ 2100 RPM पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस ट्रेक्टर में dry type filter एवम् water cooling system आदि में मौजूद हैं। ट्रैक्टर को जोड़ने हेतु इंजन पावर में 15F+3R/15F+15R आदि विकल्प गियर के साथ साथ आंशिक सिंक्रोमेश ट्रांसिमिशन में आता है।

Mahindra Tractor Novo 605 4WD price

60 एचपी का यह महिंद्रा ट्रैक्टर किसानों की लागत एवम् मांग के अनुसार उपलब्ध है, इस महिंद्रा के ट्रैक्टर में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक एवम् ड्यूल स्लिप्टो क्लच के रुप में मिलता है। इस ट्रैक्टर में 53.9 HP PTO भी शामिल किया गया है जो उपकरणों को तेजी से इस्तेमाल करने में सहायक है। इसमें लिफ्टिंग सिस्टम 2700 किलोग्राम हाइड्रोलिक्स एवम् पावर स्टीयरिंग दिया गया है। यह ट्रैक्टर अपनी ढुलाई के लिए कड़ी फैमस है, वही mahindra Tractor की कीमत की बात करें तो यह 60 एचपी का ट्रैक्टर 1165000 रुपए से 1235000 रुपए तक मार्किट में मिल जाता है।

ये भी पढ़ें,👇

किसान सावधान: सरसों एवम् राई में यह खास किस्म का घास धीरे धीरे कर सकता है खत्म, तुरंत करें प्रबंधन

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से 5 संभागों में बारिश, जानें संपूर्ण राजस्थान का मौसम आज और कल कैसा रहेगा

11GB वाला यह Readme Note 12 Pro स्मार्टफोन 4000 रुपए की भारी एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है, जानें कीमत फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े,👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!