MSP crop update: देश में कुल सोयाबीन की न्युनतम समर्थन मूल्य पर 2.54 लाख टन की खरीद पूरी मूंगफली की सरकारी खरीद 90 हजार टन

MSP crop update till now: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में सोयाबीन एवं मूंगफली के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP purchase Details) पर की गई खरीद के नए आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार एमएसपी पर 2.54 लाख टन सोयाबीन एवं 90 हजार टन मूंगफली की सरकारी खरीद की गई है।

 

केन्द्र सरकार की अधीनस्थ एजेंसियों द्वारा मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीफ कालीन तिलहन फसलों की खरीद की जा रही है जिसमें सोयाबीन एवं मूंगफली मुख्य रूप से शामील है। सोयाबीन को एमएसपी 4892 रुपए प्रति क्विंटल तथा मूंगफली का समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल नियत हुआ है। केन्द्र सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान 33,60,628 टन सोयाबीन तथा 20,47,471 टन मूंगफली की खरीद की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके अलावा 31,596 टन तिल और 13210 टन सूरजमुखी खरीदने की मंजूरी भी दी गई है। तिल की सरकारी खरीद अभी शुरू नहीं हुई है जबकि सूरजमुखी की खरीद भी 2975.50 टन पर ही पहुंची है।

कर्नाटक में यह खरीदारी हई है। जहाँ तक सोयाबीन का सवाल है तो 2 दिसम्बर 2024 तक राष्ट्रीय स्तर पर इसकी कुल खरीद 2,54,086 टन पर पहुंची। इसके तहत मध्य प्रदेश में 1,30,904 टन, महाराष्ट्र में 58,274 टन, तेलंगाना में 49,969 टन, राजस्थान में 6318 टन, गुजरात में 4365 टन तथा कर्नाटक में 4256 टन की खरीद शामिल है। विशालकाय नियत लक्ष्य को देखते हए यह खरीद नगण्य प्रतीत होती है।

विभिन्न राज्यों में सोयाबीन की सरकारी खरीद की अवधि 5 सितम्बर 2024 से लेकर 9 फरवरी 2025 के बीच नियत की गई है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान जैसे शीर्ष उत्पादक प्रांतों में सोयाबीन की जोरदार आवक के कारण थोक मंडी भाव घटकर न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे आ गया है।

मूंगफली की सरकारी खरीद 2 दिसम्बर तक 89,859 टन पर पहुंची। इसके अंतर्गत सबसे प्रमुख उत्पादकै प्रान्त- गुजरात में 77,062 टन, राजस्थान में 8320 टन तथा उत्तर प्रदेश में 4477 टन की खरीद शामिल है। इस बार मूंगफली की खरीद का लक्ष्य गुजरात में 13.06 लाख टन, राजस्थान में 5.32 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 1.07 लाख टन, कर्नाटक में 58 हजार टन तथा आंध्र प्रदेश में 41 हजार टन नियत किया गया है। तिल की खरीद का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में 31,473 टन निर्धारित हुआ है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉किसानों को मिली ट्रैक्टर पर यह राज्य सरकार दे रही है 90% सब्सिडी जानें कैसे करें अप्लाई एवं किनको मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें 👉अनाज मंडी में लहसुन की आवक में बढ़ोतरी के साथ भाव में तेजी, प्याज हुआ सस्ता, जानें आलू प्याज लहसून के रेट

मंडी बाजार भाव: किसान साथियों आपके साथ खेती बाड़ी कृषि जगत कि खबरें, किसान योजनाएं, ट्रैक्टर, मोबाइल, फोन, इलेक्ट्रिक वाहन एवं तकनीकी से संबंधित जुड़ी जानकारी रोजाना वेबसाइट पर अपडेट किए जाते हैं। अतः वेबसाइट पर चेक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top