नकली घी, दूध पनीर के बाद अब मार्केट में आई नकली सरसों जाने क्या है पूरा मामला।
साल 2024 में नकली सरसों की बिक्री हेतु 3 ऐसे मामले सामने आए हैं l, यानि इस तरह से मार्केट में नकली सरसों का धंधा काफी मात्रा में हो रहा है, ऐसे में सरसों तेल की शुद्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पहले सुनने में आता था कि नकली दूध पनीर और वनस्पति तेल आदि मिलावटी आता था, यानि ऐसे रोजाना खबरे मिलती रहती है, परंतु नकली सरसों की बात सुनने में नहीं आती। हालांकि अचानक अब राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में पिछले कुछ महीने में कई मामले नकली सरसों के देखने को मिल रहे हैं।
आज हम जिस ताजा घटना की बात कर रहे हैं वो राजस्थान के बीकानेर में बीते दिन सरसों की फैक्ट्री की है जहां पर एक पिकअप नकली सरसों की आई, जब फैक्ट्री मालिक ने इसका वजन करवाया तो उसे असाधारण लगा , एवं सरसों के दाने को पानी में डालकर चेक किया, यह सब घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, उधर इस नकली सरसों का परीक्षण किया तब इसमें 42 फीसदी तेल की मात्रा पाई गई।
WhatsApp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 Solar pump subsidy: किसानों को मिल रही है सोलर पंप पर भारी सब्सिडी, जाने आवेदन की प्रक्रिया