Onion Garlic price: अनाज मंडी में लहसुन की आवक में बढ़ोतरी के साथ भाव में तेजी, प्याज हुआ सस्ता, जानें आलू प्याज लहसून के रेट

Onion Garlic price today: किसान साथियों mp की अनाज मंडी इंदौर मंडी में आलू प्याज एवं लहसून के रेट क्या रहे इस लेख में हम विस्तार से जानकारी देंगे, इसके साथ साथ बाजार भाव में कितना बदलाव आया यह भी इस लेख में जानेंगे तो चलिए जानते है..

Onion Garlic price : लहसून के रेट में तेजी

किसान साथियो इस समय आम किसानों के पास लहसुन की मात्रा काफी कम बची हुई है, पिछले सप्ताह आवक कमजोर रहने के साथ साथ भाव भी कम हुए थे, परंतु सप्ताह के शुरुआत में सुधार देखने को मिला।

दूसरी ओर नए आलू की आवक में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, अच्छा चिप्स आलू क्वालिटी का सीधे तौर पर किसानों से खेतो में ही व्यापारी खरीद कर रहे हैं। कुछ लॉट 40 रुपए प्रति किलो तक बिक गया, उधर प्याज के रेट भी अच्छे बिक रहे हैं एवं मजबूत भाव मिल रहे हैं।

अनाज मंडी में प्याज की कुल आवक इस समय 40 हजार, आलू की आवक 5 हजार एवं लहसुन की आवक 4 हजार कट्टे तक रही, ऐसे में अनाज मंडी इंदौर के भाव जानते हैं क्या चल रहें हैं…

आलू का रेट इंदौर मंडी

आलू चिप्स का रेट 4000/4300 रूपये प्रति क्विंटल तक

ज्योति आलू का रेट 3000/3200 रूपये प्रति क्विंटल !

एवरेज आलू का रेट 2500/2600 रूपये प्रति क्विंटल ।

गुल्ला आलू का रेट 2400/2500 रूपये प्रति क्विंटल ।

आगरा आलू का भाव 2700/2800 रूपये प्रति क्विंटल ।

 

इंदौर मंडी का आज का प्याज का भाव

प्याज का रेट 3000/3400 रूपये प्रति क्विंटल

पुराना प्याज का रेट 3800/4200 रूपये प्रति क्विंटल

एवरेज प्याज का रेट 2500/3000 रूपये प्रति क्विंटल

गोल्टा प्याज का रेट 3200/3300 रूपये प्रति क्विंटल

गोल्टी प्याज का रेट 2800/3000 रूपये प्रति क्विंटल

 

लहसुन का ताजा अनाज मंडी भाव इंदौर

लहसुन सुपर बोल्ड का रेट 27000/28000 रूपये प्रति क्विंटल

मीडियम लहसुन का रेट 19000/20000 रूपये प्रति क्विंटल

बारिक लहसुन का रेट 14000/15000 रूपये प्रति क्विंटल तक ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 अनाज मंडी में सोयाबीन भाव

ये भी पढ़ें 👉 अनाज मंडी में गेहूं के रेट

मंडी बाजार भाव: अनाज मंडी में लहसुन प्याज आलू आदि के लेटेस्ट मार्केट रेट के बारे मे इस लेख में आपको बताया गया, रोजाना ऐसे ही अन्य कृषि अनाज मंडी के ताजा भाव एवं तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top