Onion garlic price: लहसून की आवक में बढ़ोतरी के बीच भाव में कमी, जाने मंडी में आलू प्याज लहसून के रेट 04 जनवरी 2025

Onion garlic price today 04/1/2025 : मध्य प्रदेश की अनाज मंडी में आज लहसून की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके चलते इंदौर मंडी में प्याज के रेट में नरमी का कारण बना। ऐसे में आज के मध्य प्रदेश में आलू प्याज एवं लहसुन के मार्केट रेट इंदौर, मंदसौर,उज्जैन, रतलाम, शाजापुर मंडी , सीहोर, आष्टा, जावरा आदि के रेट क्या रहे आइए जानते हैं।

अनाज मंडी इंदौर में आज लहसुन की कीमतों में भाव तकरीबन 1500 से 200 रूपए की कमी देखने को मिली, क्योंकि बीते दिन लहसुन के मार्केट रेट 24 से 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिके थे, परंतु आज कमी के बाद भाव 22000 रुपए के करीब आ गए। वही शाजापुर मंडी में लहसून की सरकारी नीलामी 21 हजार रुपए की रही। Onion garlic price

Onion garlic price Rate: अनाज मंडी में आज के आलू प्याज लहसून के भाव

 

इंदौर मंडी में प्याज की आवक 15 हजार कट्टे रही और भाव भी 300 रुपए प्रति क्विंटल तक नरम रहा। एलआर आलू में आज तेजी का माहौल देखने को मिला। एवं भाव 20 से 30 रुपए तेज रहे। उज्जैन मंडी में LR सुपर आलू के रेट 2500-2700 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।

इंदौर मंडी में आज के आलू का भाव

आलू चिप्स का भाव 2500 से 2600 रूपये प्रति क्विंटल ।

ज्योति आलू का भाव 1500 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल । :

पुखराज आलू भाव 1300 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

एटीएल मीडियम आलू 1500 से 1800 रूपये प्रति क्विंटल।

पुखराज मीडियम आलू 1000 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल ।

इंदौर मंडी में प्याज का भाव

प्याज महाराष्ट्र के भाव 2100 से 2200 रूपये प्रति क्विंटल ।

प्याज लोकल के भाव 1500 से 1700 रूपये प्रति क्विंटल ।

एवरेज प्याज के भाव 1200 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल ।

गोल्टा प्याज के भाव 1000 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल ।

गोल्टी प्याज के भाव 700 से 800 रूपये प्रति क्विंटल ।

इंदौर मंडी में आज के लहसुन के भाव

लहसुन सुपर बोल्ड भाव 18000 से 20000 रूपये प्रति क्विंटल

मीडियम लहसुन भाव 15000 से 16000 रूपये प्रति क्विंटल

बारिक लहसुन भाव 12000 से 13000 रुपए प्रति क्विंटल।

उज्जैन मंडी में प्याज एवं आलू का भाव । Onion garlic price

प्याज का बाजार भाव उज्जैन अनाज मंडी

नई प्याज़
एक्स्ट्रा सुपर लॉट -: 2400-2500 रूपए प्रति क्विंटल।
सुपर प्याज-:2200-से 2400 रूपए प्रति क्विंटल ।
एवरेज माल-: 1600-से-2100 रुपए प्रति क्विंटल ।
गोल्टा प्याज-: 1100-से-1500 रूपए प्रति क्विंटल।
गोल्टी प्याज-: 500-से-1000 रूपए प्रति क्विंटल ।
छाटन /दागी माल-:200-से 900 रुपए क्विंटल।
नोट :- दागी मॉल बाजार भाव बिकता है।

आलू का मार्केट रेट उज्जैन मंडी

नया आलू । Onion garlic price
ज्योति /पुखराज सुपर-1400-1800 रुपए प्रति क्विंटल
LR सुपर आलू=2500-2700 रूपए प्रति क्विंटल।
LR गुल्ला आलू =1200-1450 रूपए प्रति क्विंटल ।
चिप्स सुपर आलू=1600-2000 रूपए प्रति क्विंटल ।
गुल्ला आलू रेट-900 से 1300 रूपए प्रति क्विंटल ।
बारीक आलू रेट-600से 900 रुपए प्रति क्विंटल ।
छाटन आलू रेट- 500से 900 रुपए प्रति क्विंटल ।
नोट= माल का भाव क्वालिटी के अनुसार है।

 

शाजापुर मंडी में प्याज लहसुन आलू का भाव

नई प्याज रेट । Onion garlic price
प्याज की आवक हुई-:8000+ कट्टे लगभग

एक्स्ट्रा सुपर 2300 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल
सुपर प्याज-2100 से 2300 रूपए प्रति क्विंटल
एवरेज प्याज-:1800 से 2100 रूपए प्रति क्विंटल
गोल्टा प्याज-:1200-से-1600 रूपए प्रति क्विंटल
गोल्टी प्याज-:600-से-1000 रूपए प्रति क्विंटल
छाटन प्याज-: 600-से-1000 रूपए प्रति क्विंटल

आज का आलू का रेट

आलू आवक आज रही 6000 कट्टे।

आलू पुखराज ज्योति 1500 से 1700 रूपए ।

गुल्ला 1000 से 1300 रूपए प्रति क्विंटल तक।

गोल्टी आलू 600 से 900 रुपए प्रति क्विंटल।

चिप्सोना 2700 से 2850 रूपए प्रति क्विंटल ।

आलू LR 2800 से 3000 रूपए प्रति क्विंटल ।

गुल्ला आलू 1400 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल ।

गोल्टी 700 से 1000 रूपए प्रति क्विंटल तक।

लहसुन सरकारी नीलाम 8000 से 21000 रूपए ।

मध्य प्रदेश की अन्य अनाज मंडी में आलू प्याज लहसून का भाव

मंदसौर मंडी में लहसून भाव 11111 से 23551 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 12 हजार बोरी की रही।

मंदसौर मंडी में प्याज के भाव 500 से 2180 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 13 हजार बोरी की रही।

नामली अनाज मंडी में लहसुन का भाव 3000 से 23300 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसून की आवक 909 बोरी की हुई।

रतलाम मंडी में लहसून भाव 2100 से 23080 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 629 बोरी की रही।

रतलाम मंडी में प्याज भाव 331 से 2651 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्याज की आवक 15774 बोरी की रही।

नरसिंहगढ़ मंडी में लहसून भाव 8200 से 22500 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 275 बोरी की रही।

नरसिंहगढ़ मंडी में प्याज भाव 610 से 2450 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्याज की आवक 68 बोरी की रही।

सैलाना मंडी में लहसून भाव 3401 से 21330 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 481 बोरी की रही।

सैलाना मंडी में प्याज भाव 651 से 1900 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्याज की आवक 854 बोरी की रही।

आष्टा मंडी में लहसून भाव 6000 से 20000 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 28 बोरी की रही।

आष्टा मंडी में प्याज भाव 1220 से 2900 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्याज की आवक 08 बोरी की रही।

सीहोर मंडी में लहसून भाव 9000 से 22000 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 524 बोरी की रही।

सीहोर मंडी में प्याज भाव 1110 से 2745 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्याज की आवक 63 बोरी की रही।

निंबाहेड़ा मंडी में लहसून भाव 3000 से 23400 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 700 बोरी की रही।

नीमच मंडी में लहसून भाव 9000 से 26800 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक 7200 बोरी की रही।

नीमच मंडी में प्याज भाव 250 से 2600 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्याज की आवक 8500 बोरी की रही।

जावरा मंडी में लहसून भाव 15000 से 32000 रूपए प्रति क्विंटल एवं लहसुन की आवक हुई बोरी की रही।

जावरा मंडी में प्याज भाव 1200 से 2266 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्याज की आवक हुई बोरी की रही।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 भामाशाह कोटा अनाज मंडी भाव

Mandi bazar Bhav: किसान साथियों रोजाना आलू प्याज लहसून गेहूं सोयाबीन चना मूंगफली ईसबगोल सौंफ अरंडी तुवर बाजरा नरमा कपास ग्वार समेत अन्य अनाज मंडी के ताजा बाजार भाव की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top