तेजी-मंदीबिजनेस

प्याज के रेट में फिर बढ़ोतरी, जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा मार्केट, एवम् लेटेस्ट प्याज के आज भाव

मार्किट में प्याज का रेट बढ़ेगा या घटेगा जानें तेजी मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार भाईयो प्याज के रेट की लेटेस्ट रिपोर्ट के साथ मंडी बाजार भाव वैबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है, साथियों आज 3 सितंबर 2024 को आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज़ के भाव किस प्रकार से चल रहे हैं, एवम् अन्य कृषि मंडी मे प्याज के रेट किस प्रकार से रहे आईए विस्तार से आज की रिपोर्ट जानते हैं..

आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के रेट की तेजी मंदी

Onion price today | साथियों प्याज के रेट की बात करें तो आजादपुर मंडी में बीते कारोबारी दिन की बजाय भाव 1 से 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से तेजी देखने को मिल रही है, मंडी आढ़तियों के मुताबिक कल भी तेजी आई थी, हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते मंडी की आवक कमज़ोर पड़ रही है, जिसका सीधा प्रभाव कीमतों पर पड़ा है,

आजादपुर मंडी की कुल आवक

दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज की आवक की बात करें तो आज मंडी में 31 गाड़ी की आमदनी हुईं हैं, जबकी बीते दिन की 34 गाड़ी भी आज खड़ी हुई है, दुसरी ओर 35 गाड़िया फ्डो पर उतरा हुआ माल है। ऐसे में यदि कुल आमदनी की बात करें तो इस समय 90 से 95 गाड़िया आजादपुर मंडी में पड़ी है ।

दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के भाव (प्रति 40 किलो)

राजस्थान प्याज:-

अजमेर: 1550/1600 रूपये/40 किलो

बीज के लायक गोलियाँ: 1100/1150 रूपये/40 किलो

अच्छी क्वालिटी (लाल रंग): 1600/1650 रूपये/40 किलो

पीली पत्ती (नीचे गुणवत्ता): 900/950 रूपये/40 किलो

थोड़ी अच्छी क्वालिटी रेट 1000 रूपये/40 किलो

कुचामन की पीली पत्ती (अच्छी क्वालिटी): 1600/1650 रूपये/40 किलो

एमपी प्याज रेट

सुपर क्वालिटी प्याज: 1700/1750 रूपये/40 किलो
मीडियम क्वालिटी प्याज: 1650/1700 रूपये/40 किलो
डिस्कलर माल प्याज: 1500/1550 रूपये/40 किलो

नासिक प्याज रेट:-

उच्चतम गुणवत्ता: 1700/1750 रूपये/ 40 किलो

हल्की क्वालिटी: 1650 रूपये/ 40 किलो

पुणा प्याज: उच्चतम भाव: 1800/1850 रूपये/ 40 किलो

गुलटा प्याज: आज का भाव 1650 रूपये/ 40 किलो

साथीयों आपको बता दें कि मथानिया के एवरेज प्याज जिसमें छोटे साइज और डिस्कलर (रंग में कमी) की शिकायत होती है, तो इसकी कीमतें 1400 रूपये प्रति मन तक की रेंज में भी देखी जा सकती हैं।

मथानिया के अच्छे रेड कलर के माल की कीमतें 1450/1550 रूपये/ 40 किलो के बीच होती है।

 

दक्षिणी राज्यों की आपूर्ति का प्रभाव प्याज मैं तेजी:-

प्याज की कीमतों पर असर की बात करें तो दक्षिण के प्रमुख राज्यो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और कर्नाटक में भारी बारिश ने प्याज की नई फसल को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। इस साल बारिश के कारण फसल को बहुत नुकसान हुआ है, जिसके कारण उक्त राज्यो आने वाली प्याज की मात्रा में काफी कमी आई है। इसके परिणामस्वरूप, जो मंदी की स्थिति बनने वाली थी, वह अब तेजी की ओर बढ़ गई है।

इस समान सीजन मे प्रत्येक वर्ष दक्षिण की मंडियो में नई प्याज की आवक अच्छी खासी होने लगती है , परंतु इस वर्ष बारिश की गतिविधियां तेज हुईं हैं, जिसके कारण आवक में कमी बनी हुई है, इस साल बीते साल की बजाय आवक मंडियो में 20 से 30 दिन बाद में होगी, जिसके कारण मार्केट में प्याज की कमी हो रही है, एवम् प्याज के रेट में बढ़ोतरी हुई है।

कैसी है मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की प्याज की क्वालिटी

Onion Rate| एक्सपर्ट के अनुसार इस समय मध्य प्रदेश के प्याज की क्वालिटी की बात करें तो पुणे क्वालिटी के ब्याज की तुलना में कमी देखी जा रही है इस समय सबसे बेहतरीन क्वालिटी के प्याज पुणे के माने जा रहे हैं हालांकि नासिक से आने वाले प्याज भी अच्छी मानी जाती है परंतु लंबी चौथ की शिकायत पाई जा रही है जिसके कारण ग्राहक उसे कम पसंद कर रहे हैं। हालांकि, होटल वालों द्वारा इसे स्वीकार किया जाता है इसका प्रमुख कारण यह है कि इसमें क्वालिटी की कोई बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन कटिंग की वजह से थोड़ी दिक्कत होती है। दागी प्याज की बात की जाए तो नासिक की प्याज में दागी की शिकायत नहीं है, जबकि एमपी की प्याज में दागी का होना आम बात है।

वही, एमपी की इंदौर और रतलाम जैसी मंडियों में पिछले कुछ दिनों में बारिश एवम् अन्य कारणों से प्याज की आवक कम हो गई है। बीते दिन इंदौर में 45,000 से 50,000 कट्टे प्याज की आवक हुई, जो सामान्य से कम है। यह कमी बारिश और अन्य कारणों से हो सकती है, और इससे मार्केट में प्याज के भाव में उछाल देखा गया है। उधर ,राजस्थान से आने वाली प्याज की आवक भी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है और आने वाले दिनों में भी इसमें कमी की संभावना है।

 

NCCF और Hafed कीयोजनाएं क्या है इसके बारे में बार करें तो उधर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ है। 10 तारीख के बाद उनकी योजना के बारे में कुछ साफ होगा, कि वे मंडियों में प्याज बेचेंगे या अपने स्टोर में। ऐसे में इस समय किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे घबराहट में आकर अपनी प्याज न बेचें एवम् अच्छे भाव का इंतजार करें। दक्षिण भारत में हो रही बारिश के कारण वहां की फसल को नुकसान हो सकता है, जिससे नासिक की प्याज के भाव में और तेजी आ सकती है।

 

बीते दिन की बजाय आज एमपी की मंडी इंदौर मंडी मे प्याज के रेट में कुछ सुधार हुआ है। कल जो कीमत थी, वह 34 से 35 रुपये प्रति किलो थी, जो आज अच्छे माल के लिए 36-40 रुपये तक पहुंच गई है। बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाले प्याज की मात्रा लगभग 95 फीसदी है, जिसमें 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम की रेंज में प्याज बिक रहे हैं। सुपर माल प्याज के रेट 41 से 42 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी हैं। वही उज्जैन मंडी में सुपर क्वॉलिटी के प्याज आज 36 से 36 रूपए प्रति किलो की बिक्री हुई है।

 

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

ये भी पढ़ें👉लगातार दूसरे दिन टूटे सोने चांदी के भाव जानें 14 कैरेट से 24 कैरेट सोना1 किलो चांदी भाव

ये भी पढ़ें👉चक्रवाती परिसंचरण के चलते हरियाणा राजस्थान एमपी यूपी उतराखंड के इन स्थानों पर बारिश

ये भी पढ़ें👉गेंहू एवम् चावल की कीमतों में आगे मार्केट में क्या भाव रहने की है उम्मीद क्या और तेजी आएगी, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

व्हाट्सएप चैनल 👉 ज्वॉइन करें

 

मंडी बाजार भाव:- www. mandibazarbhav.com वेबसाइट पर रोजाना ताजा खबरें, अनाज मंडी भाव, खेती बाड़ी, कृषि जगत, तकनीक साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन व्यापर बिजनेस खेती किसानी सरकारी योजनाएं ऑटो साइंस एंड टेक्नोलॉजी सामाचार आदि की जानकारी आपके लिए अपडेट की जाती है अतः आप हमसे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़कर प्राप्त कर सकते हैं। Soybean Ka Bhav

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button