WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Pm surya Ghar yojna। अब घर घर जाकर डाकिया करेगा सोलर पैनल हेतु रजिस्ट्रेशन, मुफ्त में आवेदन की सुविधा

Pm surya Ghar yojna 2024 Registration online। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हर घर सोलर पैनल लगाने हेतू निर्णय गया था, जिसके मुताबिक घरों पर फ्री में सोलर पैनल घरों की छतों पर लगाए जायेंगे, इसके बारे में बता दें कि केन्द्र सरकार ने 13 फरवरी 2024 को पीएम मुफ्त सूर्यघर बिजली लांच की गई थी।

व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

Pm surya Ghar yojna 2024 । डाकिया करेगा रजिस्ट्रेशन

हाल ही में Pm surya Ghar yojna 2024 हेतु प्रदेश सरकार द्वारा नया फैंसला लिया गया है, जिसके तहत् अब डाक विभाग के डाकिया (postman) के मध्यम से अपने मोबाईल के जरिए मोबाईल एप (QRT PM Surya Ghar) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करेंगे। इस हेतू हाल ही में भोजपुर डाक प्रमंडल द्धारा आम लोगो को बडा तोहफा दिया गया है ताकी समय पर लाभ दिया जा सके। इसका लाभ लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी गरीब एवम् मध्यम आय वाले परिवार पंजीकरण करवा सकते है।

इस योजना pm surya Ghar yojna 2204 के तहत केन्द्र सरकार द्वारा कुल 1 करोड़ लोगों को वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी। वही 1 करोड़ लोगों को छतों पर सोलर पैनल के अलावा प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इससे तकरीबन प्रत्येक परिवार को 15000 रुपए तक लाभ मिलेगा।

पीएम सूर्यघर योजना के तहत इतनी मिलेंगी सब्सिडी

 

सोलर पैनल क्षमतासब्सिटी/अनुदान
1 किलोवाट सोलर पैनल30 हजार रुपए
2 किलोवाट सोलर पैनल60 हज़ार रुपए
3 या अधिक सोलर पैनल18 हजार रुपए प्रति किलोवाट

 

 

इतने लोगों को मिलेगा सबसिडी का लाभ। ये हैं जरुरी कागजात

सरकार द्वारा ज़ारी इस योजना के तहत तकरीबन 6 करोड़ लोगों को लाभ मिलने का अनुमान लगाया गया है, उपभोगताओ को बेहतर एवम् आसान तरीके से इस योजना का लाभ देने हेतु डाकिए के माध्यम से पंजीकरण करवाना बड़ा कदम है। ताकि बेहतर एवम् उच्च गुणवत्ता मुहैया करवाई जा सके। रजिस्ट्रेशन हेतू अभ्यर्थी के पास एक माह का बिजली बिल होना चाहिए जिसके माध्यम से डाकिया आवेदन मोबाईल एप पर करेगा, जबकि मुफ्त में यह रजिस्ट्रेशन डाकिया द्वारा किया जाएगा।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉गेहूं का स्टाॅक बीते 8 साल के निचले स्तर पर, परंतु केंद्र सरकार द्वारा कम खरीद का लक्ष्य जानें पुरी जानकारी क्या है?

error: Content is protected !!