Rajasthan weather news: सावन में सक्रिय मानसून के दौरान जयपुर, कोटा, जोधपुर, हनुमानगढ़, बारां सहित 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
Rajasthan weather update today 24 july 2014: मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है, आज सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहरी इलाके में बारिश से कई इलाके लबालब हो गए। बारिश के बाद बीते दिनों की उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है, वही आज राजस्थान के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चलिए जानते हैं आज का राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा।
Rajasthan weather news update। राजस्थान का मौसम का हाल
मौसम के अनुसार आज जयपुर जिले के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ माध्यम बारिश होगी, इसके साथ साथ तेज 30 से 40 किलोमीटर हवा चलेगी, मौसम विभाग के अनुसार इस मौसम में कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों और पेड़ों को नुकसान होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लें एवं पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें, इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें, और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें, आज सुबह बादलों की आवाजाही के बीच टोंक, सीकर और जोधपुर जिले के कई स्थानों में पर बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ है । जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है ।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
Today Rajasthan weather update: मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश में सावन माह में बंपर बारिश होने की संभावना है, इस समय मानसून टर्फ रेखा सामान्य से दक्षिण में है, जो जैसलमेर एवं कोटा से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है, वही पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है ।
Imd weather update: मानसून की सक्रियता के कारण आज दोपहर से पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अजमेर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा और झालावाड़ में कहीं कहीं पर तेज सतही हवाओं के साथ (20-30 KMPH) मेघ गर्जन और वज्रपात के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है ।
बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान प्रदेश में पिछले 24 घंटे की अगर बात की जाए तो कई जगहों पर बारिश से हुए जल भराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान जोधपुर में सर्वाधिक 60 मिली मीटर, चित्तौड़गढ़ में 16 मिली मीटर और अंता में 16 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को राज्य में अधिकतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में 8 जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ ।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 आज का दिल्ली अनाज मंडी भाव