मौसम विभाग के अनुसार आज 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, Rajasthan weather update
Rajasthan weather update | बीते समय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश के पूर्वी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, दूसरी ओर प्रदेश के करौली जिले में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। वही अभी जयपुर मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान प्रदेश में सबसे अधिक बर्षा पूर्वी राजस्थान के करौली जिले में 80 MM बारिश रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा पश्चिम राजस्थान की गडरा रोड बाड़मेर 32.5 एमएम बारिश दर्ज किया गया।
आज का राजस्थान का मौसम| today Rajasthan weather update
IMD weather update के मुताबिक इस समय मानसून की लाइन प्रदेश से होकर गुजर रही है। प्रदेश के उत्तरी एवम् पूर्वी स्थानों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई से 1 अगस्त तक जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ स्थानों में माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, वहीं कहीं पर भारी बारिश भी हो सकता है। इसके अलावा बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
इन स्थानों पर आगामी 2 घंटो में होगी भारी बारिश
Rajasthan Weather Update today : मौसम केंद्र जयपुर (Imd weather alert) के ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, भरतपुर, करौली, अलवर, दोसा और धौलपुर जिला में उत्पादन कर्ज के साथ माध्यम से तेज बारिश होने के साथ हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इस दौरान कहीं कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले 2 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
प्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update : मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आने वाले 2 घंटे के दौरान राजस्थान प्रदेश के कोटा, चूरू , झुंझुनूं, करौली जिला में कहीं-कहीं बादल गर्ज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
राजस्थान में 2 से 3 अगस्त तक का मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan Weather Update today | मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान प्रदेश में पूर्वी राजस्थान में 2 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने के साथ ही बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने के आसार हैं। जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में माध्यम से तेज बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 आज का सोयाबीन अनाज मंडी भाव