WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

किसानों को आदि कीमत पर रोटावेटर खरीद का मोका, सरकार दे रही है भारी सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया

इस समय आगामी सीज़न हेतु रोटावेटर खरीद पर सरकार द्वारा 50% सब्सिडी का लाभ दे रही है, rotavater Subsidy yojna के तहत किसानों को सरकार द्वारा भारी अनुदान दे रही है। इस समय बदलते हुए दौर के साथ-साथ किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि आज के समय में मजदूर मिलना काफी कठिन हो चुका है। ऐसे में किसानों को इस तकनीकी मशीनों ( krishi yantra subsidy yojna) को अपनाकर खेती में समय पर कार्य करने में आसानी मिलती है। ताकि किसानों को खेती का कार्य कुछ ही समय में संपन्न हो जाए। जिससे अगली फसल को समय पर बुवाई किया जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को कई योजनाओं में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी समय समय पर प्रदान की जाती है।

किसानों को Rotavater Subsidy के तहत अब प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को रोटावेटर पर 50% यानी आदि कीमत पर मौका मिल रहा है । जिसके चलते किसान अपनी खेती में और आसान और सही समय पर बुवाई करने में सहायता प्रदान होगी।

रोटावेटर मशीन (rotavater machine) के द्वारा किसान साथी खेत में खड़ी फसल को काटने के बाद जो भी अवशेष बचते हैं। उसे आसानी से भूमि में मिल सकते हैं। और इसके चलते जमीन में पर्याप्त नमी बनी रहती है। ऐसे में किसानों को रोटावेटर का इस्तेमाल कर समय पर बुवाई करने में सहायता मिलता है। अगर आप भी रोटावेटर (Rotavator Subsidy) पर मिलने वाले अनुदान प्राप्त कर लिए के लिए इच्छुक हैं तो आपको यह आवेदन कैसे करना है और कब तक करना है, पूरी जानकारी देखें।

इन किसानों को मिलेगा रोटावेटर पर सब्सिडी का लाभ

किसान भाइयों सरकार के द्वारा दी जा रही कृषि यंत्र रोटावेटर पर सब्सिडी (krishi yantra subsidy yojna 2024) श्रेणी के आधार पर 40 से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा। जिसके चलते राजस्थान प्रदेश सरकार ने एससी,एसटी लघु व सीमांत किसान और महिला किसान को Rotavator Subsidy दिया जाएगा।

ऊपर दी गई श्रेणी के किसानों को अधिकतम रोटावेटर पर 50% तक लाभ प्राप्त होगा। यानी 42000 से 50400 रुपए तक की सब्सिडी दिया जाएगा।

बता दे प्रदेश सरकार की ओर से अन्य शरण के किसानों को भी रोटावेटर पर सब्सिडी दिया जाएगा इसके लिए 40% तक सब्सिडी दी जाएगी यानी उसके लिए किसानों को 34000 से 40300 तक सब्सिडी प्राप्त होगा।

सब्सिडी का लाभ लेने हेतु जरूरी कागजात

किसान भाइयों इस समय इस स्कीम के तहत लाभ लेने के इच्छुक किसान हेतु कुछ जरुरी कागजात की आवश्यकता पड़ती है आपको बता दें कि सबसे पहले आधार कार्ड,, जनाधार कार्ड के साथ जमाबंदी की नकल (6 महीने से ज्यादा पुरानी नही होनी चाहिए), जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (RC) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य) आदि डॉक्यूमेंट तैयार कर ले इसके बाद आप आवेदन करें।

 

इस प्रकार रहेगी सब्सिडी के लिए पात्रता और चयन प्रक्रिया

* किसान के पास खुद के नाम की भूमि कृषि योग्य होना जरुरी है।

* किसान के पास ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन में नाम होना भी जरूरी है

* योजना में कृषि यंत्र 3 साल में एक किसान को केवल एक बार ही सब्सिडी प्राप्त होगा।

* आवेदन करने वाले किसान राज किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन वरीयता क्रम के अनुसार सब्सिडी का चयन करें।

Rotavator Subsidy yojna aavedan: रोटावेटर पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए इच्छुक किसान अपने आप खुद ऑनलाइन आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर कर सकते हैं या इसके अलावा ई-मित्र के अंदर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी प्राप्त के लिए पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करें।

Important links

ऑफिशियल वैबसाइट 👇 https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

 

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

ज्वाइन करें 👉आगामी 5 साल तक MSP Rate मक्का, कपास एवम् दालों पर सरकार दे सकती है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया भरोसा

ये भी पढ़ें 👉सब घर बैठे मोबाईल से करें ट्यूबवेल स्टार्ट और बंद, छात्र ने किया नया तरीका इजात , रात भर भटकने का झंझट खत्म

error: Content is protected !!