Sariya cement Future : सीमेंट सरिया कंक्रीट रोड़ी ईंट में बढ़ोतरी से घर बनाने का सपना हुआ मुश्किल, जानें रेट एवम् आगामी दिनों में कितने बढ़ेंगे भाव

Sariya cement Future price : यदि आप भी घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो, यह काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि बीते दिनों से इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में घर बनाने का सपना मुश्किल भरा हो सकता है।

इस महंगाई के दौर में लोगों द्वारा घर बनाने हेतु रेट, सीमेंट, ईंट ही नहीं लोहे की भी खरीद कर रहे हैं, इस समय घर बनाने हेतु सबसे अधिक खर्चा ईंट, सीमेंट एवम् सरिया के भाव में करना पड़ रहा है एवम् इनके दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा भी भवन सामग्रियों में महंगाई की मार पद रही है।

ब्रांड के अनुसार भी सीमेंट के रेट Sariya cement Future price  में बढ़ोतरी हुई है, नदियों में खनन ना होने के कारण रेट, बदरपुर और डस्ट की कीमतों में भी पहले की तुलना में तेजी देखने को मिली है, दुसरी ओर प्रति हजार ईंट के दाम भी महंगे हुए हैं।

सरिए की कीमतों में भी प्रति क्विंटल दी दर में बढ़ोतरी आई है, दुसरी और रेत के दामों में प्रति घन फीट में 10 रूपए तक उछाल आया है, वही 8 रूपए तक बदरपुर के दाम भी बढे हैं। सरिया की कीमतों में 10000 रूपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी हुई है।

इस लेख में हम जानेंगे सीमेंट के भाव में कितनी तेजी आ सकती है, एवम् वर्तमान में सीमेंट के प्रति 50 किलो भाव क्या चल रहे हैं, इसके अलावा सरिया के भाव, ईंट के मार्केट में रेट, रोड़ी, कंक्रीट एवम् डस्ट, बदरपुरके दामों मे कितना बदलाव आया है, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हम जानेंगे..

 

बिल्डिंग मैटेरियल में कितना हुआ बदलाव देखे Sariya cement Future price रिपोर्ट :-

 

मैटेरियल नामजून में रेटसितंबर रेट
रेत घन फुट2530
बदरपुर घन फुट5560
बदरपुर डस्ट लाल5060
रोडी आधा ईंटी5560
रोडी जीरो5060
सरिया सेल 12 MM/किग्रा4755
राधिका सरिया 12MM/ किलोग्राम44.5052
एंगल प्रति किलोग्राम4550
सरिया बांधने वाला तार प्रति किलोग्राम5053

 

इस प्रकार है, ईंट के रेट प्रति हज़ार भाव

 

ईंट का प्रकारजूनसितंबर
लाल पेटी50006000
ईंट अव्वल65007500
ईंट टाइल्स65007000

 

मैटेरियल में कितनी हुई बढ़ोतरी (प्रतिशत में)

 

ईंट में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी

सीमेंट में 7.5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी

सरिया में 18.00 प्रतिशत तक बढ़ोतरी

रेत में 33.00 प्रतिशत बढ़ोतरी

 

कितने बढ़ सकते है सीमेंट के रेट (50 kg cement Rate) जानें रिपोर्ट एवम् भाव

 

Sariya cement Future price  बीते दिनों की बजाय इस समय सीमेंट की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है, हालांकि कुछ समय पहले सीमेंट के भाव में ब्रेक लग गया था, इसके पिछे प्रमुख कारण आम चुनाव, गर्मियों में लू एवम् मानसून में हुई भारी बारिश जैसे अनेक कारक रहे जो मांग को कम कर दिया।

क्या है सीमेंट में फिर तेजी की संभावना?

Cement Rate Today | सीमेंट को लेकर हाल ही में एलारा के विश्लेषक रवि सोडा ने अपनी रिपोर्ट दी जिसके अनुसार उनका कहना है कि कमजोर मांग और सीमेंट की कीमतों के साथ-साथ नेगेटिव ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में इंडस्ट्री की प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित होने की संभावना है।

परंतु आगामी तिमाहियों में सीमेंट की मांग में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है, जिससे इंडस्ट्री को कुछ भी आगामी दिनों में मूल्य वृद्धि करने में मदद मिलेगी, सरकार द्वारा आगामी दिनों में मूलभूत प्रोजेक्ट शुरू कर करने जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है, हाल ही में इन प्रोजेक्ट में 8 लाख घर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मंजूरी दी गई है।

50 किलो सीमेंट के रेट में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी

एक्सपर्ट के अनुसार कीमतों में कंपनियों द्वारा एक साल बाद अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में 10 से 20 रुपए बढ़ाए थे, उनके अनुसार आगामी दिनों में भी सीमेंट के रेट में 20 से 30 रूपए प्रति बैग की दर से बढ़ोतरी संभव है।

हाल ही में छपी ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार डीलरों ने सुझाव दिया था कि, बढ़ोतरी का केवल एक हिस्सा ही बरकरार रह सकता है, क्योंकि रुक-रुक कर होने वाली बारिश, बढ़ता कंपटीशन, नॉन-ट्रेड सेगमेंट में कमजोर मांग एवम् आगामी त्योहारी और शादी के सीजन से मांग और भी कम हो सकती है।

प्रति 50 किलो सीमेंट रेट के इस प्रकार है..

सीमेंट कंपनी का नामइस प्रकार रहे प्रति 50 किलो के दाम
अल्ट्राटेक सीमेंट380
लक्ष्मी सीमेंट410
डालमिया सीमेंट440
जेपी सीमेंट400
अंबुजा सीमेंट360
एसीसी सीमेंट420
बिरला सीमेंट430
श्री सीमेंट420
बांगर सीमेंट370

 

इस प्रकार रहे साइज के अनुसार सरिया के रेट ( Sariya Rate Today)

सरिया का साइजसरिया के भाव 100 किलो
6 एमएम सरिया6470 रूपए
8 एमएम सरिया5780 रुपए
10 एमएम सरिया5550 रूपए
12 एमएम सरिया5400/5660 रूपए
16 एमएम सरिया8100/8300 रूपए

 

 

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 यहा क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 धान कृषि उपज मंडी में तेजी

Conclusion:- Aaj Ke Sariya cement Future Rate: साथियों रोजाना ताजा सीमेंट-सरिया की कीमत जानने के लिए वेबसाइट पर विजिट जरूर करें। यहां रोजाना ताजा बाजार रेट अपडेट किए जाते हैं अतः एक बार जरूर चेक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top