WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सरसों भाव में सुधार जानें दैनिक आवक एवम् नई पुरानी सरसों में कितनी तेजी की उम्मीद, दैनिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

किसान साथियों बीते दिन सरसों भाव में सुधार देखने को मिला, यह तेजी नीचे दाम पर तेल मिलों की मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में मंगलवार 06 फरवरी को सरसों भाव तेज हो गई । जयपुर मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 25 रुपये बढ़कर 5,575 रुपये प्रति क्विंटल हो गए वही इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 3.35 लाख बोरियों की हुई, जिसमें नई सरसों की आवक 85 हजार बोरी की हुई है।

सरसों भाव वैश्विक बाजारों में तेजी

हाल ही के दिनों में वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों (Edible oil) की कीमतों में तेजी का रुख रहा। मलेशियाई पाम तेल के दाम (palm oil price) में लगातार दूसरे कार्य दिवस में तेज हुए, हालांकि इस दौरान डालियान में खाद्य तेलों (edible oil price) की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, शिकागो में सोया तेल (soya oil) के दाम भी मजबूत हुए। जानकारों का मानना है कि विश्व स्तर पर खाद्य तेलों की कीमतों में हल्की तेजी तो आ सकती है, लेकिन बड़ी तेजी अभी टिक नहीं पायेगी। घरेलू बाजार में तेल मिलों की बिक्री बढ़ने से सरसों तेल की कीमतों में नरम दर्ज की गई, जबकि इस दौरान सरसों खल के भाव में सुधार आया।

सरसों भाव एवम् दैनिक आवक में वृद्धि

उत्पादक मंडियों में मंगलवार को भी सरसों की दैनिक आवक में बढ़ोतरी दर्ज की गई । उत्पादक राज्यों में मौसम साफ हुआ है, इसलिए नई सरसों की आवक लगातार बढ़ रही है। जानकारों के अनुसार चालू महीने के अंत तक आवक का दबाव बन जायेगा तथा चालू सीजन में उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है।

इसलिए तेल मिलें केवल जरूरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं। हालांकि खपत का सीजन होने के कारण सरसों तेल में मांग अभी बनी रहेगी, लेकिन इसकी सरसों में कीमत में तेजी, मंदी का आसार आयातित खाद्य तेलों के दाम पर ही निर्भर करेगी। व्यापार अपने विवेक से करें ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👇

शानदार फीचर्स एवम् कम कीमत में Eicher Tractor 280 4WD का यह ट्रैक्टर बेहद ही कम कीमत में किसानो की पहली पसंद

डाकघर RD स्कीम, प्रत्येक महीने सिर्फ 4000 रुपए डालें, 5 साल मिलेगा मोटा लाभ, जानें पुरी कैलकुलेशन

error: Content is protected !!