Soybean price today| सोयाबीन अनाज मंडी भाव 30 जनवरी 2025 को आज भारी तेजी देखने को मिल रही है, अनाज मंडी नागपुर में 50 तेजी के साथ 3500 से 4200 रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई जबकि अकोला मंडी में 80 रूपए की तेजी के साथ 4100 रुपए प्रति क्विंटल की बोली लगी. ऐसे में आइए सोया प्लांट भाव एवं मंडी भाव जानते हैं..
क्या सोयाबीन अनाज मंडी भाव में आएगी बड़ी तेजी
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता संभाले जाने के बाद अन्य देशों के अलावा चीन से आयात पर भी 10 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की चर्चाओं से अनुमानों अनुमानों का बाजार गर्म है । इसकी वजह से निवेश्काों की लिवाली बढ़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में हाल ही में थोड़ी तेजी आई है।
इधर, जलगांव में भी सोयाबीन 25 रुपए बढ़कर 4425 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। पाम तेल के उत्पादन में कमी आने के समाचारों से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन मजबूत ही बना रहने का अनुमान है।
सोयाबीन का बाजार भाव 30 जनवरी 2025
जालना मंडी सोयाबीन रेट 3900/3950 रूपये प्रति क्विंटल।
बार्शी मंडी के सोयाबीन के भाव 3500/3900 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 2000 बोरी
लातूर मंडी के सोयाबीन के भाव 4000/4300 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 15,000 बोरी
अकोला मंडी के सोयाबीन के भाव 3700/4100 रुपए प्रति क्विंटल (तेजी+80) एवं आवक हुई 5000 बोरी
खामगाँव मंडी के सोयाबीन के भाव 3200/4100 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 5000 बोरी
नागपुर मंडी के सोयाबीन के भाव 3500/4100 रुपए प्रति क्विंटल (तेजी+50) एवं आवक हुई 1000 बोरी
अमरावती मंडी के सोयाबीन के भाव 3400/3900 रूपए प्रति क्विंटल एवं आवक 6000 बोरी
हिंगणघाट मंडी के सोयाबीन के भाव आज 3500/4170 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 3200 बोरी
उदगीर मंडी के सोयाबीन के भाव आज 3950/3970 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 8000 बोरी
नांदेड़ मंडी के सोयाबीन के भाव आज 3700/4150 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 900 बोरी
हिंगोली मंडी के सोयाबीन के भाव आज 3600/4200 रूपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 600 बोरी
वेरावल मंडी के सोयाबीन के भाव आज के 3750/4050 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 400 बोरी
इंदौर मंडी के सोयाबीन के भाव आज 4225/4275 रूपए प्रति क्विंटल तक की बोली लगी।
उज्जैन मंडी के सोयाबीन के भाव 4000/4275 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।
विदिशा मंडी के सोयाबीन के भाव 3500/4250 रुपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 1200 बोरी
गदरवाड़ा मंडी के सोयाबीन के भाव 3500/4100 रुपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 200 बोरी
सागर मंडी के सोयाबीन के भाव 3800/4200 रुपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 4000 बोरी
खुरई मंडी के सोयाबीन के भाव 3700/4050 रूपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 600 बोरी
खातेगांव मंडी के सोयाबीन के भाव 3900/4200 रुपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 1000 बोरी
बीना मंडी के सोयाबीन के भाव 3800/4200 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 2000 बोरी
अशोकनगर मंडी के सोयाबीन के भाव 3900/4100 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 2000 बोरी
मन्दसौर मंडी के सोयाबीन के भाव 3800/4200 रुपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 4000 बोरी
गंजबसौदा मंडी के सोयाबीन भाव 4100/4200 रूपये प्रति क्विंटल एवं आवक हुई 1500 बोरी।
सोया प्लांट एमपी रेट (SOYA PIANT MP)
ABIS,बदनावर 4280/-
अडाणी विल्मर लिमिटेड
नीमच सोया प्लांट 4350/-
विदिशा सोया प्लांट 4300/-
अवी एग्री उज्जैन 4275/-
बेतूल ऑयल सतना 4315/-
बेतूल ऑयल बेतूल 4350/-
कोरोनेशन,ब्यावरा 4220/-
धानुका सोया नीमच 4300/-
धीरेंद्र सोया नीमच 4300/-
दिव्य ज्योति (MS सोया)
पचोर सोया प्लांट 4260/-
पीथमपुर 4260/-
गुजरात अंबुजा
मंदसौर सोया प्लांट 4200/-
पीथमपुर सोया प्लांट 4200/-
हरिओम रिफाइनरी
(अमृत) मंदसौर 4275/-
आइडिया लक्ष्मी देवास 4215/-
K P सॉल्वेक्स निवाड़ी 4235/-
खंडवा ऑइल्स खंडवा 4260/-
मित्तल सोया देवास 4225/-
MS सॉल्वेक्स नीमच 4285/-
नीमच प्रोटीन नीमच 4275/-
पतंजलि फूड 4240/-
(रुचि सोया मांगलिया)
प्रकाश (मनीष) पीथमपुर 4250/-
प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4260/-
रामा फास्फेट,धरमपुरी 4250/-
राम जानकी एग्रीट्रेड,देवास 4250/-
R H सॉल्वेक्स सिवनी 4350/-
सिंहल न्यूट्रिशन्स प्राइवेट लिमिटेड,
रतलाम 0/0/9.5 भाव 4400/-
सांवरिया इटारसी 4300/-
सोनिक बायोकेम,मंडीदीप 4250/-
सालासर हरदा 4300/-
सतना सॉल्वेंट,सतना 4191/-
सूर्या फूड मंदसौर 4275/-
वर्धमान सॉल्वेंट
(अंबिका) कालापीपल 4275/-
विप्पी सोया देवास 4220/-
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 अनाज मंडी में सरसों का भाव
ये भी पढ़ें 👉 आज के सभी अनाज के भाव
निष्कर्ष: आज के लेख में देश की सभी कृषि उपज मंडी समिति में सोयाबीन के रेट क्या रहे के बारे मे जानकारी दी, ऐसे ही अन्य अनाज मंडी भाव एवं तेजी मंदी रिपोर्ट हेतु वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें।