सोयाबीन भाव में उतार चढ़ाव के बीच कितनी तेजी की उम्मीद, जानें सोया तेल एवम् सोयाबीन मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2024
इस समय सोयाबीन भाव को लेकर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वही msp rate पर सोयाबीन भाव खरीदी का पंजीकरण महाराष्ट्र में शुरु हो चुका है, बीते दिन निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से अंतर्राष्टांरीय खाद्य तेल वायदा बाजार में मंदी आई।
शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 26 सैंट प्रति पौंड तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 47 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की सूचना मिली। इससे जलगांव में भी प्लांटों की लिवाली कमजोर पड़ने से सोयाबीन भाव 50 रुपए और मंदा होकर 4600 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। बीते दिन भी इसमें इतनी ही मंदी आई थी।
सोया तेल में उतार चढ़ाव
आम बजट 2024 के कारण व्यापारियों की निगाहें बजट पर लगी हुई थी, ग्राहकी कमजोर होने से सोया रिफाइंड के भाव 9800 रूपये प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। आयातको बिकवाली से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 8650 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। महाराष्ट्र की मंडियों में इसके भाव 8700 रूपये प्रति क्विंटल पर पर टिके रहे। आपूर्ति व मांग को देखते हुए सोया तेल में आगामी दिनों में मंदे की संभावना नहीं है। बाजार मजबूत रह सकता है।
सोयाबीन भाव में उछाल जारी
उधर सोयाबीन भाव मंडियो में बीते दिन तेजी देखने को मिलीं, नागपुर मंडी में+50 रुपए की तेजी के साथ 3500/4350 रुपए प्रति क्विंटल, अमरावती मंडी में+20 रुपए की तेजी के साथ 4200/4360 रुपए प्रति क्विंटल एवम् उदगीर मंडी में+80 रुपए की तेजी के साथ 4520/4550 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली रही वही अकोला मंडी में 25 रुपए कमज़ोर होकर 4200/4350 रुपए प्रति क्विंटल तक रही। इस माहौल को देखते हुए आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में बड़ी तेजी की आस कम दिख रही है।
ये भी पढ़ें,👉किसानों के लिए खुशखबरी, खाद कंपनियां अब नही वसूलेगी अपनी मर्जी की कीमत, कीमतों में क्या होगा असर, जानें
ये भी पढ़ें 👉 इस प्रकार अपनी पत्नी को किराया देकर भी उठा सकते है टैक्स में छूट का लाभ, ये है तरीका
ये भी पढ़ें 👉बस एक दीया जला दो, नीलगाय हो या जंगली जानवर तो क्या बड़े बड़े कीट पतंगे भी न भटकेंगे आसपास
भी पढ़ें 👉Gas cylinder rate: अंतरिम बजट पर महंगाई की मार फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम
ये भी पढ़ें 👉तालाब योजना 2024 क्या है? किन किसानों को 50% सब्सिडी का लाभ मिलेगा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें
Whats app ग्रुप में जुड़े 👇
सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें
गेंहू,नरमा कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें
योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें
हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
Conclusion: सोयाबीन भाव 2024 में क्या रहेगा : किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है
सोयाबीन भाव 2024: ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।