WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Wheat Mandi news: इस मंडी में गेहूं की आवक ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहुंची 2 लाख कट्टे से अधिक

Latest Wheat Mandi news: किसान भाइयों इस समय गेहूं की फसल कटाई के बाद कढ़ाई का कार्य अपने पीक पर चल रहा है, एवम् कृषि उपज मंडियो में आवक भी इसी तरह लगातार मंडी में बढ़ रही है। बीते दिनों से राजस्थान की बारां कृषि उपज मंडी में आवक लगातार बढ़ी है, जिसके चलते एक दिन गेहूं जबकि एक दिन अन्य फसलों की बोली हो रही है।

Wheat Mandi news । गेहूं की रिकॉर्ड आवक

बात करें बीते दिन की तो मंडी में नए रिकॉर्ड के साथ गेहूं की आवक मंडी में 2 लाख कट्टे से अधिक पहूंच गई। जो वर्तमान सीज़न का नया रिकार्ड है।बढ़ती गेंहू की नई आवक से मंडी में चारों तरफ ठसाठस भर गई, शेड के अलावा अन्य स्थानों एवम् रास्तों पर सभी जगह गेहूं ही गेहूं नजर आने लगी है, इतनी ज्यादा गेहूं की आवक से गेहूं हेतू जगह नहीं बची है।

हालांकि मंडी में बीते एक सप्ताह में भाव में ज्यादा बदलाव नहीं रहा बीते दिन शनिवार को गेहूं के रेट 2325 रुपए नीचे में ₹2800 प्रति कुंतल ऊपर के भाव के नीलामी हुई वही एक व्यापारी के अनुसार बारां मंडी में मध्य प्रदेश की गेहूं की आवक भी बढ़ने लगी है, बारां मंडी के नजदीकी क्षेत्र श्योपुर बड़ौदा एवम् गुना आदि जिलों से इस मण्डी में गेहूं लेकर आ रहे हैं, जो गेहूं की आवक लगातार बढ़ा रहे हैं।

वही बढ़ती आवक एवम् व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया है, नई गेहूं की आवक प्लेटफॉर्म नंबर 5, के अलावा 1, 2 एवम् 3 नम्बर शेड और प्लेटफॉर्म पर भी इस समय ठसाठस हो गए हैं।

ये भी पढ़ें 👉 यूनिवर्सिटी ने नई कपास की किस्म की विकसित

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!