Wheat News: गेहूं की कीमतों में तेजी जारी, देखे कैसा रह सकता है गेहूं का भविष्य में रेट 2024/25

 

गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट (Wheat News ) पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ-3050 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-3060/65 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +15 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ,बाजार का FUNDAMENTAL अब भी मजबूत ही है।

अनाज मंडी दिल्ली में आज 16 दिसंबर को भी गेहूं के रेट 35 रुपए की तेजी के साथ खुला एवं भाव 3080 से 3100 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया..

राज्य अनुसार गेहूं रिपोर्ट / Wheat News

उतर प्रदेश गेहूं रेट : उत्तरप्रदेश के कानपूर में बाजार के भाव 15 रूपए तेज हुए, उत्तरप्रदेश के अधिकांश बाजार में भाव 20 से 30 रूपए मजबूत रहे, आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में भी दिखी बढ़त।

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में बाजार के भाव 20 रूपए से मजबूत रहे, आटा और मैदा के भाव में कोई खास चाल नहीं।

FLOUR MILL Rate: मिलर्स की मांग बाजार में बरक़रार
फ्लौर मिल के रेट में बढ़त जारी। 100 टन की पालिसी के बड़े मिलर्स न खुश। जनवरी के बाद अधिकांश मिलर्स के पास गेहूं पीसने के लिए माल पर्याप्त नहीं।

BIHAR Wheat price: पटना में बाजार के भाव 70 रूपए से मजबूत रहे, बाजार में मांग बराबर बनी हुई है। बिहार में अन्य बाजार के भाव भी तेज ही रहे

OMSS wheat REPORT

1. 11 तारिक को जो पहला टेंडर हुवा है उसमे गेहूं की पेशकश 100000 टन की गयी थी, जिसमे से 99815 की बिक्री हुई

2. अगला टेंडर 18 दिसम्बर को होना है और उसमे भी 100000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।

3. जनवरी में OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा बढ़ाई जाने की सम्भवना है।

4. पिछले साल दिसम्बर की दूसरे हफ्ते में 3.50 लाख टन गेहूं बेचा गया था, उसकी तुलना में यह साल उसका आधा भी नहीं है।

1. अधिक जोखिम उठाने वाले व्यापरी बाजार में कुछ हफ्ते और बने रहे सेफ प्लेयर हर बढ़त पर निकलते चले।

2. अब यह जो बढ़त मिलेगी जनवरी के पहले इसमें मोटी संख्या में प्रॉफिट बुकिंग करना ही सही निर्णय होगा।

3. सरकार को यदि OMSS के तहत बिक्री मात्रा बढ़ानी होती तो वो, स्टॉक सिमा को और कम नहीं करती।

4. स्टॉक सिमा घटाने की निर्णय लेकर सरकार ने यह इशारा कर दिया है की जनवरी के पहले OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा नहीं बढ़ाई जाएगी।

NOTE
यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।

इन 4 सप्ताह में दिल्ली लाइन ने 4 बार 3060 का लेवल तोडा है और पुनः 3060 के उप्पर काम हुवा है,।

3. 3040 से 3060 का स्ट्रांग सपोर्ट जोन है।

4. आगामी बढ़त के लिए दिल्ली लाइन का 3120 से 3140 के आकड़े पर 2 से 3 दिन ठीके रहने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें 👉 मौसम: मध्य प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा सहित प्रदेश के इन जिलों में चलेगी शीत लहर, 5 दिन बर्फबारी व बारिश नहीं होगी

ये भी पढ़ें 👉 चना 50 रूपए गेहूं 35 रूपए एवम् मसूर में तेजी देखे दिल्ली मंडी भाव 16 दिसंबर 2024: मोठ मसूर मूंग बाजार भाव

ये भी पढ़ें 👉 Post office RD scheme: प्रति महीना 2 हजार रुपए जमा करवाए 5 साल बाद 1.42 लाख रूपए पाए

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top