WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Hit and run: क्या है नया कानून जिसके खिलाफ़ बस ट्रक ड्राइवर कर रहे हैं देशभर में हड़ताल जानें पुरी ख़बर

Hit and run: हाल ही मे केंद्र सरकार द्वारा नए बिल को लेकर देशभर के बस ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं, सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन बिल के विरोध में देश के तकरीबन सभी बस, ट्रक, डंपर चालकों ने चक्का जाम कर दिया है, इसी कारण हरियाणा राजस्थान दिल्ली एमपी यूपी से लेकर देश के कोने कोने से ड्राईवर वाहनों को खड़ा करके विरोध जता रहे हैं।

क्या है हिट एंड रन बिल जिसके विरोध में ड्राईवर हड़ताल पर हैं। Hit and run

हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा अपराध को लेकर कुछ नए कानून बनाए हैं जिसमें अगर कोई डंपर या ट्रक ड्राइवर अपने वाहन से टकर मारकर वहा से बचकर भाग (Hit and run) जाता है तो उसे 10 साल की सजा देने का प्रावधान किया गया है, या उसे 7 लाख रुपए जुर्माने के तौर पर देना होगा, इससे पहले के कानून के अनुसार उसे जमानत का प्रावधान था, एवम् कुछ ही दिनों में उसे जमानत मिल जाती थी, एवम् पुलिस की कस्टडी से बाहर आ जाता था। परंतु पुराने कानून के अनुसार उसे 2 साल की सजा देने का प्रावधान मौजूद था।

सरकार के इस नए कानून को बस एवम् ट्रक ड्राइवर गलत बता रहे हैं, एवम् देशभर के ड्राईवर सड़को पर आकर आक्रोश जता रहे हैं और इन सभी कानूनों को काला कानून बताकर वापिस लेने की मांग कर रहे हैं, जगह जगह पर ड्राईवर हड़ताल पर चले गए हैं, इसके अलावा देश के कई इलाकों में अपने वहन सड़को पर खड़े करके जाम लगा दिया एवम् नारेबाजी करते नजर आए, उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कानून वापिस नही लिया तब अगला स्टेप उठाने के लिए तैयार है।

 

हड़ताल से आम जनजीवन अस्त व्यस्त

ड्राइवरों की हड़ताल से आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है, मुंबई के अधिकत्तर पैट्रोल डीज़ल पंपों पर 50 फीसदी तेल की कमी देखने को मिल रही, ट्रक से ऑयल की सप्लाई काफी प्रभावित हो रही है, लोगों की पैट्रोल पंप पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है, इसके अलावा सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वही फल सब्जी की सप्लाई भी बाधित हो रही है, आम लोगों तक खाने पीने की वस्तुएं भी नही पहुंच रही।

 

ये भी पढ़ें👉Realme 10 Pro का 5000 MAH बैटरी एवम् 108 MP केमरे के साथ भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है कम बजट वाला 5G फोन

ये भी पढ़ें👉यदि गेहूं में जड़ माहू कीट का प्रकोप बढ़ रहा है तो जानें इसके लक्षण एवम् आसान नियंत्रण करने के उपाय

ये भी पढ़ें 👉ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2024; जानें भविष्य मंडी भाव की लेटेस्ट तेजी मंदी रिपोर्ट

व्हाट्सअप चेनल फॉलो  👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!