WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इंदौर मार्केट रेट में मसूर ,चना, तुवर में गिरावट, चांदी और सोया तेल में बढ़ोतरी देखें आज का अनाज एवम तेल किराना बाजार

इंदौर मार्केट रेट : कल सप्ताह के अंतिम दिन स्टोरियों की सक्रियता बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना और चांदी में उछाल के साथ बंद हुआ। आज इंदौर में कैडबरी सोना 150 रुपए और चांदी चौरास 550 रुपए प्रति किलोग्राम तेज रही इंदौर में अनाज भाव की बात करें तो काबुली चना दलहन मसूर चना और तुवर में भी गिरावट देखने को मिली है तो चलिए जान लेते हैं आज के इंदौर बाजार भाव क्या रहे…..

 

इंदौर अनाज एवम् किराना भाव । इंदौर मार्केट रेट

अनाज भाव में तुवर सो रुपए प्रति क्विंटल चना ₹100 प्रति क्विंटल और मशहूर 50 से 75 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई ताज अनाज भाव इस प्रकार से हैं….

चना 5900 रूपये, मशहूर 5750 से 575 रुपए, चना डालर कंटेनर रेट 40/42 13200 44/46 12800 42/44 13000 रुपए, 62/64 11600 प्रति क्विंटल तक रहा,

इंदौर दलहन भाव । Indore pulses rate

चन कांटा भाव 5900 रूपये
विशाल चना 5700 से 5750 रुपए
चना नया विशाल 5400 से 5600 रूपये
बेस्ट विशाल चना 5650 से 5800 रूपये
चना डंकी 5300 से 5500 रूपये
मसूर का भाव 5750 से 5775 रूपये
तुवर महाराष्ट्र सफेद का भाव 10000 से 10200 रूपये
निमाड़ी तूवर 8700 से 9500
मूंग का भाव 9000 से 9100 रूपये,
नया मूंग बारिश 9200 से ₹10000
एवरेज मूंग 7000 से ₹8000
बेस्ट उड़द का भाव 8800 से 9200 रूपये
मीडियम उड़द 7000 से ₹8000
हल्का उड़द का भाव 3000 से ₹5000 प्रति क्विंटल।

गेहूँ का भाव इंदौर मार्केट रेट 

इंदौर मंडी में नया गेहूं मिल क्वालिटी का भाव 2350 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल, मालवराज गेहूं बेस्ट का भाव 2400 रुपए, लोकवान गेहूं का भाव 2650 से 2950 रुपए और पुराना गेहूं का भाव 2650 से 2900 रुपए प्रति क्विंटल तक के रेट रहे।

इंदौर मंडी में दाल चना 7800 से 7900 मीडियम दाल 8000 से 8100 रूपये, बेस्ट दाल का भाव 8200 से 8300 रूपये, मूंग दाल का भाव 10700 से 10700 रूपये, बेस्ट मूंग दाल का भाव 11800 से 10900 रूपये,, मगर मूंग दाल का भाव 11200 से 11300 रूपये, तुवर दाल का भाव 11800 से 12000 रूपये, वही नई तुवर दाल का भाव ₹15000, उड़द दाल का रेट 10800 से 10900, उड़द मोगर का भाव 11000 से 11100 और बेस्ट उड़द मगर का भाव 11200 से 11300 प्रति क्विंटल तक रहा।

 

इदौर तेल तिलहन बाजार । Oil price in indore

इंदौर में सोयाबीन की आवक कमजोर होने से सोया तेल की कीमतों में 10 से ₹15 तेजी देखने को मिली है। आज सोया तेल प्रति 10 किलोग्राम के हिसाब से 920 से 925 रुपए तक है। वहीं मूंगफली तेल 1500 से 1520 रुपए प्रति 10 किलोग्राम हो गया है। इंदौर में आज कपासिया खाली 60 किलो भरती में 1775 रुपए उज्जैन 1775 रुपए, बुरहानपुर 10750 खंडवा 1750 रुपए और देवास में 1775 है।

इंदौर में आज पेट्रोल डीजल एलपीजी की कीमत

आज इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए 67 पैसे तक चल रही है। वहीं डीजल का रेट 93 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से है आज घरेलू सिलेंडर के भाव 931 रुपए।रुपए।

इंदौर में सोना चांदी भाव । इंदौर मार्केट रेट

कैडबरी सोना इंदौर में 63750 आरटीजीएस सोना 64000, 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 58625 प्रति 10 ग्राम तक रहा। वहीं कल शाम को सोना 63700 पर क्लोज हुआ इंदौर में चौरस चांदी 71600, टंच चांदी 71750 रुपए और आरटीजीएस चौरास चांदी 71600 रुपए प्रति किलोग्राम तक रेट रहा। कल शाम को चांदी 71050 रुपए प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुई थी।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👉मध्य प्रदेश के भोपाल, शहडोल, रीवा सहित आधे जिलों में बारिश एवम् ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

error: Content is protected !!