WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारत ने प्याज निर्यात पर लिया बड़ा फैंसला, 31 मार्च तक 54760 टन प्याज इन देशों में करेगी निर्यात, जानें पुरी ख़बर

हाल ही में भारत ने अपने मित्र देशों को प्याज निर्यात करने का फैंसला लिया गया है, हालांकि अभी भी अन्य देशों में निर्यात प्रतिबंध जारी रहेगा, परंतु मित्र देशों को प्याज निर्यात विशेष मांग के चलते यह फेसला लिया गया है। चलिए जानते हैं किन किन देशों को प्याज निर्यात करने एवम् कीतना प्याज दिया जाएगा।

इन देशों में करेगी प्याज निर्यात

हालांकि इस समय संपूर्ण प्याज निर्यात हेतु प्रतिबंध के बीच भारत ने अब विशेष आग्रह के बीच भारत के मित्र राष्ट्रों को 54760 टन प्याज का निर्यात 31 मार्च तक करने का फैंसला लिया गया है, हाल ही मै छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारत अपने मित्र देशों बहरीन, भूटान, बंगलादेश एवम् मॉरीशस आदि को निर्यात 31 मार्च तक करेगी, दूसरी ओर हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा प्याज निर्यात हेतु, निष्पक्ष और न्यायपूर्ण प्रणाली का अनुरोध किया गया है।

हाल ही में HPEA द्वारा ने सरकार को निर्यात और सामान वितरण प्रणाली को क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया लागू करने का भी सुझाव दिया था, परंतु सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली, वहीं कुछ निर्यातको पर निर्यात अनुबंध सुरक्षित करने हेतु एक विशिष्ट पद्धति का उपयोग करने का आरोप भी लगाया गया था।

इस बारे बिजनेस लाइन में छपी रिपोर्ट के अनुसार 23 फरवरी को केंद्र सरकार को लिखे पत्र में HPEA द्वारा कहा गया है कि निजी व्यापारियों और निर्यातकों को प्याज के निर्यात के अनुमति देने की योजना बना रही है, इसके बारे में प्रार्थना करते हैं कि हमारे सहयोगी सदस्यों को मात्रा के वितरण हेतु एक उचित और सामान प्रणाली का पालन किया जाए और इसके लिए एक सौहार्दपूर्ण प्रणाली बनाई जाए इसके बारे में यह भी कहा गया है कि हमेशा की तरह अनुरोध पर सरकार द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

बिजनेस लाइन में छपी रिपोर्ट में एक व्यापारी द्वारा निर्यातक के रूप में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय की सिफारिश के आधार पर कुछ ऐसे निर्यातकों को नए अनुबंध दिए गए, जो मुक्त व्यापार के लिए काफी हानिकारक सिद्ध होंगे, जिसके चलते भारत में 1500 से अधिक ब्याज निर्यातकों पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलेगा, वहीं इस क्षेत्र के कुछ व्यापारियों को निर्यात प्रतिबंध के सामान्य प्रतिबंध की आलोचना भी की जबकि कुछ निर्यातकों को निर्यात की अनुमति दी गई जो 300 फीसदी से अधिक लाभ कमा रहे हैं।

 

व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👇

इंदौर मार्केट रेट में मसूर ,चना, तुवर में गिरावट, चांदी और सोया तेल में बढ़ोतरी देखें आज का अनाज एवम तेल किराना बाजार

मध्य प्रदेश के भोपाल, शहडोल, रीवा सहित आधे जिलों में बारिश एवम् ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

इस दिन राजस्थान में आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ इस दिन होगी बारिश, कहा कहा होगी बारिश

error: Content is protected !!