WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मूंग भाव में मांग एवम् लिवाली के चलते मंदी जानें मूंग का भाव साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

मूंग भाव बीते सप्ताह के सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन-7800/9250 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम -7500/8900 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से -350 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ ।

मूंग भाव साप्ताहिक तेजी मंदी

मूंग का भाव में सप्ताह के दौरान कमजोरी का रुख अधिक नजर आया, दरअसल मूंग में ऊपर में मांग कमजोर पड़ने से भाव में कमजोरी दर्ज की गई, इस बीच नाफेड द्वारा मूंग टेंडर में कम दाम में बेचा रहा; लेकिन मात्रा काफी कम है।नाफेड का कम दाम पर टेंडर बेचने से ही भाव पर थोड़ा दबाव है ।

मूंग नाफेड स्टॉक अनुमान

इस समय नाफेड के पास लगभग 4.25 से 4.50 लाख टन मूंग स्टॉक अनुमान है, सबसे अधिक स्टॉक 3.5-4 लाख टन मध्य प्रदेश में है जबकि शेष राजस्थान में है, वही अनुमान के अनुसार रबी मूंग बोआई कमजोर है, और बड़े फसल की अभी उम्मीद नहीं बन रही, अगले 3-4 माह उड़द की सप्लाई कमजोर रहने की उम्मीद है। नाफेड मूंग स्टॉक की क्वालिटी हलकी होने से टेंडर में काफी कम लेवाल है।

मूंग भाव में तेजी की उम्मीद

विदेशों से मूंग आयात प्रतिबंधित होना भी मूंग के लिए पॉजिटिव उपरोक्त सकारत्मक कारणों को देखते हुए मूंग में मजबूती की संभावना दिल्ली मूंग (राजस्थान) जब तक 8800 के ऊपर बिक सकता है, बाजार मजबूत दिल्ली मूंग 9300 के ऊपर जाने पर अच्छी मजबूती की संभावना भी जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें 👉महिलाओं को दिया जा रहा है फ्री सोलर चूल्हा, जानें कैसे ले इसका लाभ एवम् आवेदन प्रक्रिया

ये भी पढ़ें 👉Mahindra Tractor: ये है महिंद्रा का 60 एचपी श्रेणी में शानदार फीचर्स वाला, बेहतर कीमत एवम् हेवी ड्यूटी ट्रेक्टर

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!