WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Mustard MSP Rate: सरसों के एमएसपी रेट को लेकर बड़ा फैंसला, सरकार सीधे करेगी खरीद, जानें ताजा अपडेट

Mustard MSP Rate 2024 : सरकार द्वारा सरसों को लेकर बड़ी अपडेट आई है आपको बता दे कि केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा कहा गया है कि बाजार में चित्रता लाने के लिए सरकार द्वारा सिद्ध किसानों से एमएसपी रेट पर सरसों की खरीद की जाएगी, सीजन 2024 रवि सीजन में सरसों की जबरदस्त पैदावार होने की उम्मीद के बीच सरकार नहीं है बड़ा फैसला लिया है।

5650 में होगी सरसों की सरकारी खरीद Mustard MSP Rate

सरसों के एमएसपी रेट (न्युनतम समर्थन मूल्य) को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि केंद्र विपणन वर्ष 2024 में सरसों की एमएसपी रेट पर सीधे किसानों से 5650 रुपए में खरीदेगी, जिससे बाजार भाव में स्थिरता आयेगी, वही रबी सीजन 2024 को अनुमान है कि इस बार भी सरसों की बंपर पैदावार होगी, सरसों का भाव मंडियों में msp rate से नीचे बिकने के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है।

सरसों उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद

हाल ही में खबरों में कहा गया है कि इस बार घरेलू सरसो की पैदावार 113 लाख टन से बढकर चालु रबी सीजन 2024 में 130 लाख टन तक होने की संभावना है, इस बार उत्पादन अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच जाएगा वहीं मंदिरों में पैदावार की बढ़ोतरी को देखते हुए भाव घटकर 5000 से ₹5200 प्रति क्विंटल पर आ पहुंचे हैं जो समर्थन मूल्य के भाव से काफी कम है।

Mustard MSP Rate 2024: पिछले दिनों में सरसों का भाव समर्थन मूल्य से नीचे होने के कारण इस समय मंदी गहराई हुई है, एवं साल 2022-23 में रवि सीजन के दौरान सरसों की सरकारी एजेंसी द्वारा 14 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई थी जिसमें नेफेड की हिस्सेदारी 12 लाख टन से भी ज्यादा रही जबकि, अन्य करीब है 2 लाख टन की भी नैफेड ने ही खरीद की थी, मध्य प्रदेश राजस्थान की कुछ मंडियो में नई सरसों की आवक होने लगी है, जो मुख्य उत्पादक राज्यों राजस्थान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा पश्चिम बंगाल और गुजरात समेत झारखंड जैसे राज्य है।

आपको बता दे कि इस साल 2024 में अप्रैल में महीने में लोकसभा के आम चुनाव होने हैं, जिसके चलते सरकार द्वारा अधिक पैदावार को देखते हुए किसानों को नाराज नहीं करना चाहती, वही किसान संगठन भी mustard MSP Rate गारंटी को लेकर इस समय सरकार पर दबाव बना रहे हैं, क्योंकि सरसों रवि सीजन की सबसे महत्वपूर्ण तिलहन फसल है, चालू सीजन में सरसों का रकबा 100 लाख हेक्टेयर से भी ऊपर निकल चुका है, जो देश की आजादी के बाद सबसे अधिक रकबा बताया गया है, राजस्थान एवम् हरियाणा के कुछ इलाकों में पिछले दिनों अच्छी मावट होने के चलते चार चांद फसलों में लग गए हैं वहीं नहरी क्षेत्र में भी सरसों की अच्छी खासी उत्पादन निकालने की संभावना जताई जा रही है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👇

खुशखबरी: 20 हज़ार किसानों के खाते में 146 करोड़ फसल बीमा क्लेम राशि, राज्य के 72 गांव में होगा जारी

सरकार द्वारा 110 कृषि यंत्रों की खरीद पर दे रही है 80 फीसदी सब्सिडी का लाभ, कृषि मेला आज से शुरू, जानें पूरी जानकारी

Wheat Rate Today: इस मंडी में गेहूं बीका 4300 रुपए, नई एवम् पुरानी गेहूं के भाव जानें, गेहूं के नए टेंडर जारी

error: Content is protected !!