WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गेहूं कटाई की यह मशीन 25 से 30 किसानों का अकेले करती है काम, जानें रीपर बाइंडर की कीमत एवम् खासियत

गेंहू कटाई के लिए अनेक प्रकार की रीपर बाइंडर (Reaper Binder Machine) इस समय आ रही है, जिसकी कीमत एवम् खासियत अनेक प्रकार की है, जैसे काम करने की क्षमता या उसके उपर आने वाला रखरखाव का खर्चा हों, तो चलिए जानते हैं इस रीपर बाइंडर की क्या क्या खासियत है..

गेहूं कटाई हेतू रीपर बाइंडर का कमाल अधिक लाभ

आंसर की इस समय कुछ समय बाद ही गेहूं की फसल पकड़ तैयार होने वाली है, गेहूं हेतु काफी मजदूर की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में अधिक खर्चा भी करना पड़ता है, एवम् समय भी काफी बर्बाद हो जाता है, अनेक प्रकार की मशीन आ जाती है जो आधुनिक तकनीक के आधार पर कार्य करती है जो काम घंटे में होता था वह अब बहुत ही कम समय में हो जाता है एवं 25 से 30 मजदूरों का कार्य यह अकेली मशीन 1 दिन में कर देती है, वही समय मौसम में बड़ा बदलाव होने के कारण भी प्रश्नों को खराब होने का खतरा बना रहता है इस मशीन के बाद अब यह खतरा भी काफी कम हो जाता है क्योंकि एक दिन में ही कार्य पूरा कर लिया जाता है।

अधिक कीमत होने के कारण प्रत्येक किसान साथी रीपर बाइंडर (reaper Binder Machine) यानी गेहूं की कटाई हेतु मशीन की खरीद नहीं कर पाते वहीं इसमें रखरखाव हेतु भी खर्च हो जाता है, जिसके कारण भी खरीद करना कभी मुश्किल हो जाता है, हालांकि किसान साथी इस मशीन से खुद के कार्य के अलावा अन्य खेतों में भी गेहूं की कटाई करके पैसा कमा सकते हैं, जिसकी आवाज में कुछ राशि लेते हैं यदि आप भी रीपर बाइंडर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह मशीन काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है।

अकेले 25 से 30 मजदूरों का काम करती है मशीन

अनेक प्रकार की गेहूं कटाई की फसल कटाई हेतु रीपर बाइंडर इस समय आ रही है, जिसके चलते मजदूरों से कार्य का झंझट लगभग खत्म हो चुका है, क्योंकि इससे पहले अधिक कार्य एवं मजदूर की कमी के चलते काफी मुश्किल हो जाता था, इस मशीन के आने से गेहूं की कटाई का कार्य कुछ ही समय में हो जाता है, इस समय अनेक प्रकार की मार्केट में गेहूं कटाई की मशीन में उपलब्ध है जिसको हम हार्वेस्टर बोलते हैं, हालांकि इन मशीनों से उन खेतों में कार्य नहीं किया जा सकता जहां खुली सिंचाई की जाती है इसलिए छोटे रीपर बाइंडर यहां काम में का भी मात्रा में लिया जाता है जो गेहूं की कटाई 1 से 2 इंच की ऊंचाई पर करते हैं जिससे पशुओं के लिए चारा की मात्रा भी अधिक ली जा सकती

दो तरह की आती है रीपर बाइंडर मशीन

मशीन को ऑपरेट करने के दो तरीके हैं जिसमें पहले यह है कि आगे या पीछे इस मशीन को जोड़कर चलाया जाता है वहीं दूसरी मशीनएक आदमी द्वारा ऑपरेट की जाती है, इसमें एक इंजन भी लगा होता है जिसको एक आदमी भी ऑपरेट कर सकता है जो हाथों से चलती है इसके साथ-साथ इसमें पुरलिया बढ़ने की सुविधा भी दी गई है एवं इसको पेट्रोल के द्वारा चलाया जाता है जो छोटा इंजन लगा होता है।

बाजार में इसकी कीमत

सुविधा के हिसाब से रीपर बाइंडर की कीमत अलग-अलग दी गई है यानी आप सुविधा के हिसाब से इसकी खरीद कर पाते हैं एवं उतनी कीमत में इसे खरीद सकते हैं हाथ की कटाई वाली जो इंजन की रिपेयर विंड है उसकी कीमत है 1 लाख से अधिक रखी गई है वही ट्रैक्टर के साथ जोड़कर रीपर बाइंडर की कीमत 60000 से ₹400000 तक रखी गई है हालांकि कृषि विभाग द्वारा समय समय पर इस मशीन पर सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है जिसे भी आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👇

Mustard MSP Rate: सरसों के एमएसपी रेट को लेकर बड़ा फैंसला, सरकार सीधे करेगी खरीद, जानें ताजा अपडेट

खुशखबरी: 20 हज़ार किसानों के खाते में 146 करोड़ फसल बीमा क्लेम राशि, राज्य के 72 गांव में होगा जारी

error: Content is protected !!