WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान पेट्रोल डीजल रेट : पेट्रोल एवम् डीजल की कीमतों में भारी बदलाव जानें ताजा रेट लिस्ट।

राजस्थान पेट्रोल डीजल रेट : नमस्कार साथियों आज के लेख में हम पैट्रोल एवम् डीज़ल के रेट क्या है, एवम् आज डीज़ल और पैट्रोल में राजस्थान प्रदेश में कीतना बदलाव देखने को मिल रहा है के बारे में विस्तृत जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे, पैट्रोल और डीज़ल की कीमतों में काफ़ी समय के बाद बदलाव का दौर शुरू हो गया है, इसका प्रमुख कारण वैश्विक बाजारों में लगातार गिरावट देखने को मिलीं जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी रहा।

 

राजस्थान पेट्रोल डीजल रेट लिस्ट जारी

हाल ही मे वैश्विक स्तर यानी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतें मंदी रही इसी बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी गई है, आज देश में अनेक राज्यों में डीज़ल-पैट्रोल के दाम स्थिर रहे जबकि कुछ राज्यों में पैट्रोल-डीज़ल की कीमतें सस्ती रही।

 

राजस्थान में आज का डीजल पेंट्रोल का रेट क्या है

आपको बता दें कि घरेलू बाजारों में पैट्रोल एवम् डीज़ल की कीमतें सरकारी तेल कंपनिया सुबह 6 बजे जारी करती है, आज जारी नए दरों में राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई है इस समय राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रूपये प्रति लीटर एवम् डीज़ल की कीमत 93.72 रुपए निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें 👉सोयाबीन का भाव भविष्य क्या है 2024: सोयाबीन भाव भविष्य। अप्रैल तक लोटेगी तेजी 2024

इस प्रकार पहुंचता है पैट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल । peteol Diesel price in rajasthan

रोजाना सुबह 6 बजे पैट्रोल पंप पर पहुंचने में पहले तेल कंपनियां रेट तय करती है, पेंट्रोल और डीजल की कीमत सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं, नई दरें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन एवम् अन्य चीजें मिलाकर पेट्रोल और डीजल की कीमत पैट्रोल पम्प पर पहुंचने पर लगभग दोगुनी हो जाती है।

व्हाट्सऐप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

आज के पेंट्रोल डीजल के भाव । राजस्थान पेट्रोल डीजल रेट

अजमेर- 93.78- 93.78

अलवर – 94.11- 94.11

बांसवाड़ा- 95.37- 95.37

बारां- 93.41- 93.41

बाड़मेर- 95.52- 95.52

भरतपुर- 93.42- 93.42

भीलवाड़ा- 93.63 – 93.63

बीकानेर- 97.05 – 97.05

बूंदी- 93.50 – 93.50

चित्तौड़गढ़- 93.52 – 93.52

चूरू- 95.48 – 95.48

दौसा – 94.33 – 94.33

धौलपुर – 94.12 – 94.12

डुंगरपुर- 95.30 – 95.30

गंगानगर- 98.11 – 98.11

हनुमानगढ़- 96.85 – 96.85

जयपुर – 93.72 – 93.72

जैसलमेर- 95.77 – 95.77

जालौर- 95.68 – 95.68

झालावाड़- 94.44 – 94.44

झुंझुनूं- 94.91 – 94.91

जोधपुर – 93.56 – 93.56

करौली- 94.19 – 94.19

कोटा- 93.28 – 93.28

नागौर- 94.08 – 94.08

पाली- 94.24 – 94.24

प्रतापगढ़- 93.78 – 93.78

राजसमंद- 94.79 – 94.79

सवाईमाधोपुर – 95.40 – 95.40

सीकर – 94.90 – 94.90

सिरोही – 95.72 – 95.72

टोंक – 94.16 – 94.16

उदयपुर – 94.44 – 94.44

(नोट- उपरोक्त कीमतें प्रति लीटर में है)

error: Content is protected !!