WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राज्य फसल सहायता योजना 2024: फसल खराबी पर किसानों को 10 हज़ार का मुवावजा, किसानों को करना होगा आवेदन

राज्य फसल सहायता योजना 2024: अनेक राज्य सरकार इस समय किसानों की फसल बर्बादी पर अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है, इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा भी किसानों की आर्थिक सहायता देने हेतू अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है, भारत सरकार की बहुआयामी योजना Pradhan mantri fasal beema yojna तो देशभर के किसानों को फसल बर्बादी पर मुवावजा हेतू एवम् किसानों को आर्थिक मदद हेतू चलाई ही जा रही है ।

लेकिन प्रधानमन्त्री बीमा योजना के साथ साथ अनेक राज्यों द्वारा भी फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतू अपने स्तर पर योजनाएं चला रही है, इसी प्रकार यह राज्य सरकार भी अपने स्तर पर राज्य सहायता योजना का संचालन कर रही है, जिसके माध्यम से फसल खराब होने पर किसानों को प्रति हैक्टेयर भूमि हेतू 10 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता देने जा रही है, तो चलिए जानते हैं इस योजना में किनको लाभ मिलेगा, आवेदन की प्रकिया क्या है, एवम् कितनी जमीन पर मुवावाजा दिया जाएगा

 

ये भी पढ़ें 👇

अधिक पैदावार कम खर्चा, गेहूं की फसल में संपूर्ण पोषक तत्वों हेतु किसान साथी इन 3 खाद एवम् स्प्रे का करे इस्तेमाल

10 दिनों में फसल नुकसान का मुवावजा देने की घोषणा, 24 घंटों के अंदर जमा करवानी होगी रिपोर्ट

भारत का पहला HAV S1 Tractor ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर किया लांच जो विदेशी ट्रैक्टरों को देता है माइलेज एवम् फीचर्स में टक्कर

MSP Rate पर सरसों, चना एवम् मसूर की खरीद की तिथि हुई जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

खेतों में चूहे कर रहें हैं नुकसान तो किसान साथी ये आसान सा करें उपाय, चूहे आसपास भी नही भटकेंगे

 

राज्य फसल सहायता योजना के तहत किसानों को विपणन वर्ष 2023/24 के तहत फसलों का मुआवजा दिया जाएगा इस योजना के तहत किसानों को फसल खराब होने की आवाज में 7000 से ₹10000 प्रति हेक्टेयर कम हो जा देने का ऐलान किया गया है यह लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जो राज्य मै मौसम की वजह से फसल खराब हुई है। राज्य सहायता योजना के तहत किसानों को लाभ लेने हेतु पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी उसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

राज्य फसल सहायता योजना क्या है । What is State Crop Assistance Scheme

फसल सहायता योजना 2024 को राज्य सरकार की ओर से संचालित किया जा रहा है जिसके तहत किसानों को उनकी फसल मौसम के कारण बर्बाद होने पर मौजा राशि दी जाती है इस योजना की सबसे बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बजाय कम मात्रा में नुकसान होने पर भी सहायता राशि प्रदान की जाती है, जैसे यदि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 40 फ़ीसदी तक फसल बर्बाद होने पर यदि मुआवजा दिया जाता है

इसके बजाय यदि राज्य फसल बीमा योजना के तहत 30 फ़ीसदी तक फसल बर्बाद पर भी मुआवजा दिया जा रहा है यानी कम मात्रा में फसल बर्बाद होने पर भी सहायता इस योजना के तहत दी जा रही है इसके तहत ज्यादा किसानों को फसल मुआवजा की राशि प्राप्त होती है।

राज्य फसल योजना 2024 में इतना मिलेगा मुवावजा राशी

राज्य फसल सहायता योजना 2024 (Rajya Fasal Sahayata Yojana) के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रति हैक्टेयर के हिसाब से राशी प्रदान की जाती है, इस योजना के तहत इस समय राज्य सरकार द्वारा 7 हज़ार से 10 हज़ार रुपए प्रति हैक्टेयर की अनुदान राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसके तहत यदि किसानों की फसल 20 फीसदी तक खराब होती है तो 7000 रुपए एवम् 20 फीसदी से ज्यादा खराब होते ही यह राशी बढ़कर 10000 रुपए प्रति हैक्टेयर तक सहायता राशी उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

राज्य फसल सहायता योजना 2024 का इनको मिलेगा लाभ

सरकार द्वारा राज्य फसल सहायता योजना के तहत रैयत एवम् गैर रैयत यानी दोनो प्रकार के किसानों को इसका लाभ दिया जाएगा, जिन किसानों के पास खुद की जमीन होती है उन्हे रैयत किसान कहते हैं, एवम् गैर रैयत किसान उन किसानों को कहा गया है जो भूमि ठेके पर दूसरे की जमीन कुछ समय या साल के लिए लेते हैं। इसके लिए किसानो को कुछ कागजात अपलोड करने होंगे।

 

राज्य फसल सहायता योजना 2024 के तहत प्रमुख दस्तावेज

योजना का लाभ लेने वाले किसानों को रैयत एवम् गैर रैयत के अनुसर कुछ दस्तावेज आवेदन हेतू अपलोड करने होंगे, यानी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से मुख्य्मंत्री फसल सहायता हेतू ऑनलाइन की गई है, रैयत किसानों को भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, 31-03-2022 के बाद का जमीन का राजस्व रसीद, स्व-घोषणा प्रमाण पत्र आदि, जबकि गैर रैयत किसान हेतू वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रति हस्ताक्षरित स्व घोषणा-पत्र एवम् 31-03-2022 के बाद का जमीन का राजस्व रसीद पत्र होना जरूरी होगा।

 

राज्य फसल सहायता योजना 2024 के तहत आवेदन

इस योजना के तहत यदि किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बिहार सरकार द्वारा राज्य फसल सहायता योजना 2024 के तहत कर सकते है, कयोंकि इस स्कीम की बिहार सरकार द्वारा संचालित किया गया है, आवेदन हेतु किसानों को ऑफिशियल वैबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा, फसल रजिस्ट्रेशन के वक्त किसानों को फसल एवम् बुवाई का रकबा अंकित करना होगा, लिंक निचे दिए जा रहे हैं इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए किसान हेल्प लाइन नंबर (0612)-2200693,1800-1800-110 पर संपर्क कर सकते है।

Important links for Rajya fasal sahayata yojna👇

राज्य फसल सहायता योजना 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक
योजना में आवेदन हेतु लिंक- https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/login.aspx
फसल सहायता योजना में निबंधन (Registration) हेतु लिंक- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

 

Whats app ग्रुप में जुड़े 👇

सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें

नरमा कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें

योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें

हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

 

Conclusion:- राज्य फसल सहायता योजना 2024: किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है ।

 

राज्य फसल सहायता योजना 2024:  आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।

error: Content is protected !!