WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

रोटावेटर सब्सिडी योजना: किसानों को रोटावेटर की खरीद पर मिल रही है 50% सब्सिडी, इस प्रकार ले इसका लाभ

रोटावेटर सब्सिडी योजना 2024 : किसान साथियों इस समय krshi yantra subsidy yojna 2024 के तहत रोटावेटर की खरीद पर 50 फीसदी यानि आधी कीमत पर पर उपल्बध है, सरकार द्वारा इसकी खरीद पर इस समय 50 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है, इसके लिए किसानों को किन किन कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी एवम इसका लाभ कैसे ले इसके बारे में आज हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे ताकि अधिकतम किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

रोटावेटर सब्सिडी योजना 2024 हेतू आवदेन

आज के लेख में हम सब्सिडी का लाभ कैसे ले एवम् आवेदन रोटावेटर सब्सिडी योजना हेतू कैसे करे, किसान साथियों इस समय सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत रोटावेटर खरीद हेतू सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य हेतू सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, इस योजना का नाम इस समय अलग अलग नाम से जाना जाता है, जैसे कृषि यंत्र अनुदान योजना राजस्थान, कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना यूपी एवम् उतर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसके तहत् अनुदान दिया जा रहा है।

इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा रोटावेटर खरीद हेतू 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है, ऐसे में सस्ती कीमत पर रोटावेटर की खरीद कर सकते है, हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा इसकी खरीद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसके आधार पर इच्छुक किसान आवेदन कर सकते है, ओर योजना का लाभ ले सकते है।

 

इतनी मिल रही है रोटावेटर सब्सिडी योजना के तहत अनुदान

How much subsidy is being given on Rotavator: हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा रोटावेटर की खरीद करने पर अनुदान दिया जा रहा है इसकी राशि अलग अलग कीमत पर दी जा रही है, कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 40 से 50 फीसदी तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत् विभिन्न वर्गो जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु एवम् सीमांत किसानों और महिलाओं को 20 BHP से लेकर 35 BHP की क्षमता तक के रोटावाटर पर अनुदान दिया जा रहा है ।

इन कृषि यंत्रों/मशानरी की ख़रीद पर 40 फीसदी से 50 फीसदी या अधिकतम अनुदान (subsidy scheme) 42000 से 50400 रुपए तक दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य वर्गों को रोटावेटर की लागत का 40 फीसदी तक या फ़िर 34000 से 40300 रूपए प्रति रोटावेटर की सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इस समय बाजार में विभिन्न कंपनियों के रोटावेटर उपलब्ध है, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक मिलता है। दूसरी ओर रोटावेटर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को अधिकृत कंपनियों से ही रोटावेटर की खरीद करनी होगी

रोटावेटर सब्सिडी योजना का लाभ हेतू पात्र एवम् नियम

किसान भाइयों को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम एवम् शर्ते पूरी करनी होगी, जिसके बाद ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा, आवदेन करने वाले किसान के नाम कृषि भूमि या उसके परिवार के राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना जरूरी है। जिस ट्रेक्टर हेतू रोटावेटर की खरीद की जा रही है, उसके नाम ट्रेक्टर होना चाहिए, इसके अलावा बीते 3 साल से इस योजना का लाभ ना लिया हो।

राजस्थान प्रदेश के किसान आवदेन हेतू कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत रोटावेटर सब्सिडी का लाभ ले सकते है, इस योजना हेतू किसान ऑफिशियल वैबसाइट राजकिसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, इसके बाद चयन रैंडमाइजेशन के पश्चात ऑनलाइन वरीयता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। जो किसान खुद पंजीकरण कराना चाहते हैं वह राजकिसान पोर्टल पर जाकर आसानी से कर सकेंगे। या फ़िर e मित्र के पास जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है।

आवेदन करने हेतू किसान के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जैसे आधार कार्ड, जमाबंदी (फर्द), जनाधार कार्ड, ट्रेक्टर की आरसी, जाति प्रमाण पत्र कॉपी आदि, आनलाइन आवेदन के बाद आप उसकी रशिद भी लेना ना भूले। ताकि आगामी दिनों में आपके पास प्रूफ रहे।

योजना का लाभ लेने हेतु संपर्क सूत्र एवम् ऑफिशियल वैबसाइट

रोटावेटर सब्सिडी योजना 2024 का लाभ लेने हेतु सरकार द्वारा ऑफिशियल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर या 👇https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/login/2?SubsidyId=7

इसके अतिरिक्त योजना हेतू हेल्पलाइन नंबर 👇
नंबर- 0141-2927047, 0141-2922613 पर संपर्क करें।

योजना व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

सरसों अनाज मंडी भाव ग्रुप👉 ज्वाइन करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव ग्रुप👉 ज्वाइन करें

राजस्थान मंडी भाव ग्रुप👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👉Pm surya Ghar yojna। अब घर घर जाकर डाकिया करेगा सोलर पैनल हेतु रजिस्ट्रेशन, मुफ्त में आवेदन की सुविधा

 

error: Content is protected !!