WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

साल 2024 में 40 से 75 एचपी के टॉप 10 सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर उतारने का प्लान जानें खासियत एवम् क्या रहेगी कीमत

साल 2024 में सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर सीरीज के टॉप 10 ट्रैक्टर उतारने जा रही है, इसके बारे में निदेशक द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि, नंबर 1 यूरोप में डिजाइन हुए अब भारत में भी जल्द लांचिंग की जायेगी, यानि साल 2024 में सोनालिका के इन ट्रैक्टरों को भारतीय बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाएगी । इनकी खासियत एवम् कोन सी सीरिज रहेगी जानेंगे इस लेख में संपूर्ण जानकारी ताकी किसान साथी खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानकारी हो।

साल 2024 में सोनालिका ने टाईगर सीरीज के ट्रैक्टर के बारे में बड़ा धमाका करते हुए टॉप 10 ट्रैक्टर भारतीय बाज़ार में उतारने का फैंसला लिया गया है जो यूरोप में डिजाइन नंबर 1 एक्सपोर्ट सीरीज के सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर होंगे। आपको बता दें कि ये उच्च तकनीक से लैस ट्रैक्टर यूरोपीय देशों में पहले से ही मौजूद थे, जिसकी मांग भारतीय बाजारों में काफ़ी समय से की जा रही है, इसी को लेकर अब सोनालीका ने इन सीरीज के टॉप 10 ट्रैक्टर भारत में भी 2024 में उतारेगी। व्यवसाय एवम् कृषि कार्यों में ये ट्रैक्टर अपनी सर्वोत्तम क्वॉलिटी एवम् गुणवत्ता से लैस होंगे।

 

किसान साथी अपनी आवश्यकता के अनुसार इन सर्वोत्तम क्वॉलिटी वाले ट्रैक्टरों का चुनाव कर पाएंगे, सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर सीरीज अपने हैवी ड्यूटी, कुशल ईंधन क्षमता एवम् शक्तिशाली कैपेसिटी के चलते भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर वन के साथ किसानों के बीच उच्च कार्य क्षमता के लिए जाने जाते है हाल ही में कंपनी द्वारा टाईगर सीरीज में सोनालिका ने टॉप 10 ट्रैक्टर को लांच किया है, ये ट्रेक्टर अपने बेहतरीन सेगमेंट और फीचर्स में 45 एचपी से 75 एचपी में भारत में उपलब्ध होंगे, कंपनी ने कहा है कि हैवी ड्यूटी कुशल कार्यक्षमता के इन 10 नए ट्रैक्टरों की लांचिंग से वे उत्साहित हैं।

सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर के इन 10 टॉप 40 से 75 एचपी में हुई लांचिंग

हाल ही में डिजाइन इन यूरोप सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर में अपनी नई रेंज में 5 नए इंजन के विकल्प होंगे, जिसमें ओद्योगिक क्षेत्र में जानेमाने सबसे बड़े इंजन सीआरडीएस एवम् HDM+ को शामिल किया गया है, दूसरी ओर कृषि कार्य हेतू इस सीरिज में 5 अलग अलग मल्टी स्पीड ट्रांसमिशन के अतिरिक्त 3 अलग अलग प्रकार के अत्याधुनिक एवम् इंटेलिजेंस 5G हाइड्रोलिक्स को शामिल किया गया है। जिसमे आपको 140 से अधिक ऑटो सेटिंग्स इस्तेमाल हेतु उपलब्ध होगी।

सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर में 6 ट्रैक्टर हैवी ड्यूटी माइलेज में पेश किए हैं, जिसमें एचडीएम+ इंजन मोजूद है, इन सभी में एचडीम+ अनुकूलित रेटेड RPM engine मोजूद है, जिसके कारण ऑपरेटिंग रेंज में अधिक पॉवर एवम् टॉर्क देता है। एवम् ईंधन की खपत में कमी करता है , 6 heavy duty sonalika tractor इस प्रकार है…

1. Tiger DI 42 Power Plus
2. Tiger DI 645 Tractor
3. Tiger 47 Tractor
4. Tiger DI 50 tractor
5. Tiger DI 55 III tractor
6. Tiger DI 60 torque+ tractor

उपरोक्त 6 हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर के अलावा सोनालिका टाइगर सीरीज में 4 नए ट्रेक्टर जिसमे कंपनी ने सीआरडीएस तकनीक के साथ साथ 4 उद्योगिक क्षेत्र के उच्चतम क्वॉलिटी वाले 4 सिलेंडर 4712 CC engine लॉन्च किए हैं, जो इस प्रकार से है.

1.Tiger DI 55 CRDS Tractor
2. Tiger DI 60 CRDS Tractor
3.Tiger DI 65 CRDS Tractor
4. Tiger DI 75 CRDS Tractor

उक्त लांच करने से एडवांस एडवांस CRDS टेक्नोलॉजी के कारण पर्यावरण अनुकूलन बना रहेगा, एवम् किसानों को अधिकतम उत्पादन देने के लिए इसमें 3 multi mode ( शक्ति, साधारण, बचत ) प्रदान करेगी। यानि किसानों हेतु यह सोनालिका टाइगर सीरीज ट्रैक्टर अत्याधुनिक फीचर्स उपलब्ध करवाती है ।

 

सोनालिका टाईगर ट्रैक्टर फिचर्स एवम् स्पेसिफिकेशन

 

फीचर्स एवम् स्पेसिफिकेशन की बात करें तो किसानों को इसमें 5G हाइड्रोलिक्स के साथ साथ 2000 से 2500 किलोग्राम पावर लिफ्ट क्षमता एवम् मल्टी ट्रांसमिशन 40-speed, 24-speed, 20-speed, 15- speed, 10-speed में मिलती है। किसानो हेतू सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर के नई सिरीज व्यवसायिक कार्यों के साथ साथ कृषि क्षेत्र के लिए उपलब्ध है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें,👇

चना एमएसपी रेट 5440 रुपए प्रति क्विंटल सरकार करेगी खरीद, 1.39 लाख टन की खरीद 2024

मोठ उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद के बीच जानें साल 2024 में मोठ भाव में तेजी या मंदी, मोठ भाव भविष्य क्या रहेगा 2024

error: Content is protected !!