Tractor subsidy: किसानों को 35000 हजार में मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर समेत अनेक उपकरण पर 90% सब्सिडी
Tractor subsidy : खेती को आसान बनाने हेतु इस समय किसानों के लिए खुशखबरी है प्रदेश सरकार द्वारा इस समय मिनी ट्रैक्टर के साथ-साथ अनेक उपकरणों जैसे रोटावेटर कल्टीवेटर समेत अन्य सहायक उपकरण भारी अनुदान राशिफल दिए जा रहे हैं इस योजना के तहत सीमांत एवम् लघु किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस समय कमज़ोर वर्ग को वरीयता दी जा रही है।
Tractor subsidy 2024 । 35000 में मिनी ट्रैक्टर
किसानों को इस समय तरह तरह की सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, इसी कड़ी में अब सरकार द्वारा छोटे एवम् मझौले किसानों को मिनी ट्रैक्टर की खरीद 35000 रुपए में मोका दिया गया है, इसके अलावा किसानों को कृषि यंत्रों मशीनरी हेतू सरकार 90% सब्सिडी दी जा रही है। हालांकि सरकार अन्य ट्रेक्टर खरीद हेतू अनेक बार अनुदान योजना का लाभ दिया जाता है, परन्तु पहली बार इस समय इस मिनी ट्रैक्टर की खरीद हेतू आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
Tractor Subsidy Yojana 2024, किसानों को इस समय खेती हेतू अनेक वर्गों को ट्रेक्टर एवम् अन्य अन्य उपकरण खरीद हेतू अनुदान राशि मुहैया करवाई जा रही है। इस समय सरकार द्वारा 90 फीसदी तक कृषि यंत्र खरीद अनुदान एवम् मिनी ट्रैक्टर हेतू सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। मिनी ट्रैक्टर की खरीद हेतू आपको 35000 रुपए खर्चा करना पड़ेगा, इस समय महाराष्ट्र राज्य के गरीब किसानों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया जा रहा है।
सब्सिडी योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को स्वयं सहायत समूह के माध्यम से 90 फीसदी तक सबसिडी के साथ साथ मिनी ट्रैक्टर की खरीद पर अनुदान राशि मुहैया करवाई जा रही है, इनकी खरीद हेतू सरकार 3.15 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है। खरीद के पहले स्वय सहायता समूह को 10 फीसदी राशि जमा करवानी होगी। इस योजना के तहत रोटावेटर एवम् क्ल्टीवेटर खरीद पर भी अनुदान राशि मुहैया करवाई।
Tractor Subsidy yojna का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज
किसानों को इस योजना का लाभ लेने हेतु किसानों का लाईसेंस होना अनिवार्य है, वाहन की खरीद के बाद RTO के माध्यम से ऑनलाईन लाईसेंस जमा करवाना अनिवार्य है, अन्य दस्तावेज जेसे, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक खाता बुक, पासपोर्ट फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर एवम् समूह सदस्यों का प्रमाण पत्र आदि मौजूद होने चाइए।
ऐसे करे आवेदन।
किसान साथी इस योजना का लाभ लेने के लिए official website https://mini.mahasamajkalyan.in पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है, इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी https://sjsa.maharashtra.gov.in/mr पर पता कर सकते है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉सफेद सोने की चमक लगातार जारी देखे नरमा कपास रेट क्या रहे