WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Wheat MSP Rate 2024 : गेहूं एमएसपी में 125 रुपए का बोनस, पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरु, भुगतान 24 घंटे में करने की योजना

Wheat MSP Rate 2024-25: प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं पर 125 रुपए प्रति क्विंटल तक एमएसपी रेट में बढ़ोतरी की गई है, इसके साथ ही किसानो को उनकी फसल का भुगतान 24 घंटो मै करने का भी ऐलान किया गया है, इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो किसान साथियों चलिए जानते हैं आज के इस लेख में कैसे wheat MSP Rate पर गेहूं का रजिस्ट्रेशन करें, कब से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है एवम् पंजीकरण की अंतिम तारीख क्या रहेगी एवम् कीतना एमएसपी रेट इस बार बढ़ाया गया है।

 

इस समय गेहूं एमएसपी रेट पर बैचने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है, वही Wheat MSP Rate 2024-25 हेतु 125 रुपए का बोनस देने की भी घोषणा की गई है तो चलिए जानते हैं किस प्रकार पंजीकरण करे एवम् कीतना एमएसपी रेट गेहूं का रहेगा।

 

Wheat MSP Price 2024-25: हाल ही में भारतीय खाद्य निगम द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 हेतु गेहूं की न्युनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, इसका प्रमुख उद्देश्य किसानों की गेहूं की उपज को मंडी तक लाने एवम् बेचने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अनेक खरीद केंद्र भी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

 

Wheat MSP Rate 2024-25 हेतू गेहूं की पंजीकरण प्रक्रिया तिथि क्या है?

हाल ही में एफडीआई यानि food corporation of India द्वारा ज़ारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश के किसानों हेतु गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 20 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, एवम् गेहूं की पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

 

गेहूं की Wheat MSP Rate पर इस तारीख से होगी शुरु

हाल ही में राजस्थान सरकार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा RMS 2024-25 के दिए गेहूं की खरीद का कार्य संपूर्ण राजस्थान प्रदेश मे दिनांक 10.03.2024 से 30.06.2024 तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ ही गेहूं पंजीकरण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है ताकी किसानों को गेहूं का उचित मूल्य मिल सके ।

 

प्रत्येक साल में सरकार द्वारा किसानों से हर वर्ष गेहूं की सरकारी खरीद Wheat MSP Rate पर की जाती है। जिसके लिए किसानों को हर साल अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतू आरएमएस RMS 2024-25 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि गेहूं एमएसपी रेट पर गेहूँ क्रय हेतु राजस्थान प्रदेश में निम्नानसार दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। ताकि किसानों से गेहूं खरीद एवम् विक्रय में परेशानी न हो।

गेहूं एमएसपी रेट में 125 रुपए का बोनस । Wheat MSP Rate 2024-25

भारत सरकार के द्वारा आरएमएस (RMS 2024-25) हेतु गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा किसानों को राजस्थान कृषक समर्थन योजना अन्तर्गत गेहूं Wheat MSP Price 2024-25 न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर 125 रूपए प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया गया है।

एमएसपी पर 125 रुपए बोनस के बाद किसानों को 2400 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं भाव मिलेगा, बता दें कि खाद्य विभाग के पोर्टल फसल का पंजीकरण करवा कर क्रय एजेंसीज के माध्यम से गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानो को उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते कुल 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उनकी उपज का मूल्य प्राप्त होगा। वही राज्य सरकार द्वारा किसानों को 24 घंटो मै राशी जारी करने का भी ऐलान किया गया है।

राजस्थान प्रदेश सरकार आरएमएस 2024-25 के दौरान गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर कार्य दिनांक 10 मार्च 2024 से लेकर 30 जून, 2024 तक किया जाएगा।

यहां करे गेहूं एमएसपी रेट हेतु पंजीकरण

गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP price 2024) पर बेचने के लिए राजस्थान प्रदेश के किसान दिनांक 20.01.2024 से 25.06.2024 तक प्रातः 07 बजे से सांय 07 बजे तक गेहूं की फसल का पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट https://mspproc.rajasthan.gov.in/ पर या अन्य वेबसाईट https://food.rajasthan.gov.in/ पंजीयन करवा सकते है ।

इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पंजीकरण एवं खरीद सम्बन्धी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नं 18001806030 जल्द से जल्द समाधान हो इसीलिए जारी किया गया है।

कुल 470 क्रय केंद्र पर होगी गेहूं की खरीद

सरकार के द्वारा गेहूं एमएसपी रेट 2024-25 में गेहूँ खरीद कार्य हेतु (RAS) आरएमएस 2024-25 के दौरान राज्य में क्रय केंद्र कुल 470 स्थापित किया गया है । इसके अलावा हनुमानगढ़ में 102 केंद्र स्थापित किए गए हैं, राज्य में क्रय केन्द्रों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट (https://food.rajasthan.gov.in) पर उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें 👉राज्य फसल सहायता योजना 2024: फसल खराबी पर किसानों को 10 हज़ार का मुवावजा, किसानों को करना होगा आवेदन

ये भी पढ़ें 👉10 दिनों में फसल नुकसान का मुवावजा देने की घोषणा, 24 घंटों के अंदर जमा करवानी होगी रिपोर्ट

 

Whats app ग्रुप में जुड़े 👇

सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें

नरमा कपास एवम् धान गेहूं 👉 यहां क्लिक करें

योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें

हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

Conclusion:-  Wheat MSP Rate 2024: किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है . या टेलीग्राम ग्रुप 👈 से जुड़े हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है । ।

Wheat MSP Rate 2024 लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।। Wheat MSP Rate 2024-25

error: Content is protected !!