WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

एक सप्ताह में बेहतर लिवाली से 250 रुपए तेज हुए चने के भाव,आगामी 15 दिनों में क्या रह सकते है चना मंडी भाव 2024

चने के भाव में बीते सप्ताह तेजी देखने को मिली, पीछले सप्ताह जहां 200 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी का अनुमान व्यापारियों द्वारा लगाया गया था जो सही साबित हुआ, जहां दिल्ली लारेंस रोड का चना सोमवार को 5850 रुपए/क्विंटल ओपन हुआ जबकि सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को भाव बढ़कर 6100 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर को छुआ, वही मंडियो में भी भारी डिमांड के चलते तेजी बनी रही।

चने के भाव में तेजी या मंदी

रिपोर्ट के मुताबिक शादी के सीज़न में भारी डिमांड जबकि कमज़ोर सप्लाई से बाजार को चने के भाव में मजबूती मिली। उधर महाराष्ट्र एवम् कर्नाटक राज्यों में इस बार चने के उत्पादन में तकरीबन 20 से 25 फीसदी तक कमज़ोर बताया जा रहा है, वही महाराष्ट्र राज्य में इस बार रोग की वजह से भी फ़सल बर्बाद होने से कम उत्पादन की संभावना जताई गई है। वही गुजरात में इस बार जीरा धनिया काबुली चना सौंफ गेहूं के ऊंचे होने के कारण चने की बुवाई कम होकर बाइट साल की 70 फीसदी रह गई है।

 

Wheat MSP Rate: गेहूं एमएसपी में 125 रुपए का बोनस, पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरु, भुगतान 24 घंटे में करने की योजना

चने के भाव कर्नाटक एवम गुजरात की मंडियो में इस बार आवक का दबाव नही बन रहा, वही मध्य प्रदेश के बीना अशोकनगर एवम् विदिशा क्षेत्र में पाले कि चपेट में आने से 20 से 30 फीसदी का फसल में नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस प्रकार डिमांड के अनुसार माल की सप्लाई कमज़ोर होने के चलते भाव में तेजी देखने को मिल सकता है।

चने का भाव क्या रहेगा ?

हाल ही में जारी एक्सपर्ट की राय माने तो चना के भाव अगले 15 दिन में तकरीबन 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, वही 15 फरवरी तक कोई मंदे की गुंजाइश नजर नहीं आती। व्यापार अपने विवेक से करें।

 

ये भी पढ़ें 👉सरकार दे रही है महिला और पुरुषों को हर रोज 500 रुपए और सिलाई मशीन के लिए 15000 रुपए, जानें आवेदन प्रक्रिया

ये भी पढ़ें 👉जिंक की कमी से गेहूं की फसल को नुक्सान की आशंका के बीच कृषि वैज्ञानिकों ने बताया उपयोग का तरीका, जानें सम्पूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉सिंचाई हेतू नलकूप योजना के तहत किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी का लाभ ले, जानें आवदेन प्रक्रिया एवम् शर्ते

Whats app ग्रुप में जुड़े 👇

सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें

नरमा कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें

योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें

हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

 

Conclusion:- चने के भाव:किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है . या टेलीग्राम ग्रुप 👈 से जुड़े हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है । ।

चने के भाव:  लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके

error: Content is protected !!