WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

डाकघर RD स्कीम,1000 रुपए प्रतिमाह निवेश करने पर 5 साल बाद जानें कीतना मिलेगा पैसा

देश के अनेक लोग डाकघर RD स्कीम में निवेश करते हैं, इस समय चलाई जा रही, डाकघर की पीआरडी स्कीम लोगों के लिए फायदे का सौदा बन गई है, ऐसे में थोड़े थोड़े पैसे जमा करवाकर 5 साल बाद अच्छा पैसा बना सकते है ।

वैसे तो रोजमर्रा की जिंदगी में एक साथ कमज़ोर या मध्यम वर्ग पैसे इकट्ठे नही कर पाते, परंतु कुछ कुछ पैसे जमा करके आसानी से पूंजी निवेश कर सकते है एवम् लास्ट में अच्छा खासा पूंजी जमा कर लेते है, ऐसे ही इस समय डाकघर द्वारा पीआरडी स्कीम चलाई जा रही है, जिसमे पैसा जमा करवाकर अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते है, एवम् यह एक सुरक्षित स्कीम मानी जाती है, इसमें 5 साल बाद कीतना ब्याज एवम् मूल राशी बढ़कर कितनी हो जायेगी चलिए जानते हैं…

 

डाकघर RD स्कीम में निवेश

यदि आप भी इस समय डाकघर RD स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए काफी उपयोगी स्कीम है, इस योजना के तहत आप एक निश्चित राशी प्रतिमाह जमा करवा सकते है, डाकघर बचत स्कीम के तहत मूल राशी के साथ साथ आपको खास दर से ब्याज की राशी भी मिलती है।

डाकघर RD स्कीम के तहत ब्याज दर

डाकघर द्वारा रोड स्कीम के तहत 6.5 फ़ीसदी तक की ब्याज दर राशि दी जा रही है इसमें निवेश करने हेतु कम से कम ₹1000 प्रति माह जरूरी है वही आयु की बात करें तो इसमें कम से कम आयु 1 वर्ष एवं अधिकतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।

आप रोड स्कीम में ₹1000 का निवेश शुरू करते हैं तो 5 साल बाद यह ₹60000 बन जाता है एवं आपको ब्याज के रूप में 10,991 रुपए स्कीम के तहत मिल जाते हैं इस प्रकार 5 साल बाद आपकी मूल राशि एवं ब्याज सहित हो सकता 70,991 तक बन जाती है।

 

व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👇

सरकार दे रही है महिला और पुरुषों को हर रोज 500 रुपए और सिलाई मशीन के लिए 15000 रुपए, जानें आवेदन प्रक्रिया

एक सप्ताह में बेहतर लिवाली से 250 रुपए तेज हुए चने के भाव,आगामी 15 दिनों में क्या रह सकते है चना मंडी भाव 2024

सिंचाई हेतू नलकूप योजना के तहत किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी का लाभ ले, जानें आवदेन प्रक्रिया एवम् शर्ते

error: Content is protected !!