E Kshatipurti Portal: फसल खराबा हेतू मुवावजा हेतू पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, 10 मार्च से पहले करे आवदेन
E Kshatipurti Portal Registration: हाल ही में गेहूं, सरसों की फसल खराबा हेतू प्रदेश सरकार द्वारा आवदेन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, बीते दिनों प्रदेश में गेहूं एवम् सरसों की फसल में बारिश के साथ ओलावृष्टि से प्रभावित फसल को काफ़ी नुकसान हुआ है, इस हेतू सरकार द्वारा 10 मार्च से पहले पंजीकरण हेतू पोर्टल ओपन किया गया है, ताकि किसानों को फसल नुकसान का मुवावजा समय पर दिया जा सके।
किसानों को प्रदेश सरकार की तरफ़ से फसल खराबा की मुवावजा हेतू ई-क्षतिपूर्ति योजना की शुरुआत की है, इस समय जिन फसलों खासकर सरसों एवम् गेहूं में प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुआ है उन्हे आवदेन करने का मौका दिया गया है, यह आवदेन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से किसान साथी कर सकते है। प्रदेश के किसान अब पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो उन्हें बता दें कि पोर्टल पर इस समय आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
किसानों को बता दें कि E Kshatipurti Portal पर किसान साथी जिनकी फसलों को नुकसान पहुंचा है, वो 10 मार्च से पहले पंजीकरण कर सकते है, इस समय हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर एवम् पंचकूला के किसानो के लिए यह पोर्टल ओपन किया गया है, जहां किसान साथी online apply कर सकते है, आपको बता दें कि इस समय रबी सीजन की दलहन, तिलहन एवम् गेहूं की पककर तैयार खड़ी फसल को काफ़ी नुकसान पहुंचा है।
.
बीमा क्लेम गेहूं पत्र एवम् आवश्यक दस्तावेज
इस समय यह पोर्टल हरियाणा के किसानो को उनकी फसल खराबा हेतू बीमा क्लेम राशि प्रदान हेतू खोला गया है, जिनमें अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला के किसान आवदेन कर सकते है, आवदेन के लिए हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र (Family id) , मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण, बैंक खाता पास बुक आदि होना जरूरी है।
आवदेन प्रक्रिया एवम् ऑफिशियल वेबसाइट
किसानों को बीमा क्लेम राशि हेतू E Kshatipurti Portal पर https://ekshatipurti.haryana.gov.in/ ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा, सबसे पहले किसान वेबसाईट पर जाकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल ओपन करे, इसके बाद फैमिली आईडी दर्ज करें, परिवार के सद्स्य का नाम सिलेक्ट करें, इसके बाद आपको फैमिली आईडी से जुड़े मोबाईल नम्बर पर OTP आएगा, उसे डाले, उसे डालकर verify कर दे। ओपन फॉर्म खुलने के बाद संपूर्ण जानकारी इसके भर दे, एवम् अपलोड कर दे। अतः में सबमिट आप्शन पर क्लीक कर दे।
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉रोटावेटर सब्सिडी योजना: किसानों को रोटावेटर की खरीद पर मिल रही है 50% सब्सिडी, इस प्रकार ले इसका लाभ
ये भी पढ़ें 👉Pm surya Ghar yojna। अब घर घर जाकर डाकिया करेगा सोलर पैनल हेतु रजिस्ट्रेशन, मुफ्त में आवेदन की सुविधा