WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मूंग भाव भविष्य 2024, मूंग के भाव में तेजी या मंदी जाने सप्ताहिक मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट

Mung future report 2024: नमस्कार किसान साथियों बीते दिनों से मूंग भाव की कीमत में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है। ऐसे में किसान एवम् व्यापारी मूंग का भाव 2024 में क्या रहने की संभावना है इसके बारे में सभी जानना चाहते हैं तो मूंग का भाव भविष्य 2024 क्या रहेगा, एवम् मूंग के भाव में तेजी कब आएगी? । साथियों आईए जानते हैं मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट चना का भाव भविष्य में भाव क्या रहेगा।

मूंग भाव भविष्य 2024 एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट

बीते सप्ताह के सुरुवात यानी सोमवार को दिल्ली में बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन का रेट 7400/8550 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम को यह 8450 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट दर्ज हुआ

वही बीते सप्ताह में मूंग बाजार में मिला जुला रुख रुख देखने को मिला, हालांकि कमजोर आवक के बावजूद मूंग और मूंग उत्पाद में मांग काफी सुस्त है।

देश में मूंग का स्टॉक (राजस्थान को छोड़कर) अन्य राज्यों में काफी कमजोर कमजोर स्टॉक के सामने नीरस मांग के कारण मूंग में तेजी नहीं। इस बीच हाल में मिंट समाचार पत्र के अनुसार सरकार के पास बफर में 5 लाख टन मूंग स्टॉक है।

नवंबर अंत में खबर थी की सरकार बफर स्टॉक में से 30,000 टन मूंग कम भाव पर बाजार में बेचेगी मूंग का फंडामेंटल मजबूत है और दिल्ली मूंग जब तक 8250 के ऊपर है ट्रेंड सकारात्मक है। व्यापार अपने विवेक से करें।

ये भी पढ़ें👉चने की फसल में फफूंद एवम् उखड़ा रोग : चने की फसल को उकठा रोग एवम् फफूंदी रोग से बचाने के ये है आसान उपाय

ये भी पढ़ें👉SMAS scheme के तहत कृषि यंत्र एवम् प्रसंस्करण मशीनों की खरीद सरकार द्वारा अनुदान राशि (सब्सिडी) में की गई बढ़ोतरी

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!