WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SMAS scheme के तहत कृषि यंत्र एवम् प्रसंस्करण मशीनों की खरीद सरकार द्वारा अनुदान राशि (सब्सिडी) में की गई बढ़ोतरी

हाल ही में SMAS scheme के तहत केंद्र सरकार द्वारा कृषि यंत्र एवम् प्रसंस्करण मशीनों की खरीद हेतू अनुदान की राशी ( subsidy amount) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है, इसके बारे में हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में हुए mishan on agriculture macanisation (SMAM) के अनुसार मौजूदा मापदंडों के मुताबिक अनेक फसलों में प्रयुक्त होने वाले प्रसंस्करण मशीनों पर दिए जा रहे अनुदान की राशी में वृद्धि कर दी है।

केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ज़ारी अधिसूचना में बताया गया है कि इसके तहत अनुदान की समेकित राशी में वृद्धि की गई है यदि पहले कोई मशीन उदाहरण के तौर पर राइस ट्रांस प्लांटर प्यार सब्सिडी 3 लाख थी उस की अनुदान राशि अब बढ़ाकर 5 लाख तक कर दी गई है, उक्त समेकित सूची को आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस सूची को https://farmech.gov.in/ जाकर देख सकते है कितनी अनुदान की राशी बढ़ी है।

सरकार द्वारा इन सभी मशीनों पर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, लघु एवम् सीमांत किसानों और महिलाओं हेतू 50 फीसदी जबकि अन्य वर्ग के लिए 40 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जाति है।

इसके अतिरिक्त कटाई के बाद और मूल्यवर्धन मशीनरी,उपकरण एवम् प्रौद्योगिकी पर रिजर्वेशन कैटेगरी के कंडीडेट को 60 फीसदी एवम् सामान्य वर्ग के लोगों को 50 फीसदी की अनुदान राशि प्रदान की जाति है। हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के उपायुक्त द्वारा कुछ दिनों पहले ही अनेक राज्यों, आईसीएआर एवम् निर्माताओं द्वारा प्रसंस्करण मशीनों पर क्षमतावार प्रावधान करने का अनुरोध किया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए उल्लेखित मशीनों पर अधिकतम सब्सिडी की अनुमति दी गई है।

ये भी पढ़ें👉चने की फसल में फफूंद एवम् उखड़ा रोग : चने की फसल को उकठा रोग एवम् फफूंदी रोग से बचाने के ये है आसान उपाय

ये भी पढ़ें👉किसानों को इन 29 कृषि यंत्रों पर मिल रही हैं भारी सब्सिडी, अंतिम तिथि से पहले ऐसे ही करें आवेदन

ये भी पढ़ें👉गेहूं की फसल पीला रतुआ की कैसे करें रोकथाम, येलो रेस्ट की करें पहचान व उपचार

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

error: Content is protected !!