WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

pm surya Ghar yojna 2024: सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी, अब मिलेगा सस्ता,ऐसे करें आवेदन

pm surya Ghar yojna: हाल ही मे सरकार द्वारा छतों पर सोलर पैनल की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतू उपभोगताओं को भारी सब्सिडी का लाभ देने का फैंसला लिया गया था, जिसके कारण रूफटॉप सोलर पैनल योजना बनाई गई है, इसके लिए सरकार छत पर सोलर पैनल लगाकर उन्हे बिजली बिल से छुटकारा देकर लाभ दिया जाएगा। हाल ही में इसमें एक और फैंसला लिया है जिसमें उपभोगकतो को सोलर पैनल पर सब्सिडी की राशी बढ़ा दी है। जिसमे मध्यम एवम् निम्न वर्ग के बिजली घरेलू उपभोगताओं को सोलर पैनल लगाने पर लाभ मिलेगा।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें 

pm surya Ghar yojna 2024 । इस प्रकार देती हैं प्रति किलोवाट सोलर पैनल पर सब्सिडी

केंद्र सरकार द्वारा इस समय प्रति किलोवाट के अनुसार प्रत्येक सोलर पैनल पर सब्सिडी योजना pm surya Ghar yojna का लाभ दिया जा रहा है, जो किलोवाट के अनुसार दिया जा रहा है जो इस प्रकार है…

1 किलोवाट सोलर पैनल: 30 हज़ार
2 किलोवाट सोलर पैनल: 60 हज़ार
3 से 10 किलोवाट पैनल: 78 हज़ार
राज्य सरकार द्वारा 1 से 3 kw सोलर पैनल पर 30 हज़ार का लाभ दिया जा रहा है।

इस प्रकार आता है प्रति किलोवाट सोलर पैनल पर खर्चा एवम् इतनी मिलेंगी सब्सिडी

हाल ही में जारी reneuable energy development association के अध्यक्ष श्री नीरज बाजपेई ने कहा कि इस समय प्रति किलोवाट के हिसाब से सोलर पैनल लगाने पर अलग अलग राशि खर्च करना पड़ता है, जैसे 1 से 2 किलोवाट पर खर्चा 1.25 लाख रुपए, 3 किलोवाट तक सोलर पैनल पर तकरीबन 1.80 लाख रुपए तक, इसके अलावा यह बताया की अब सोलर पैनल पर 2 किलोवाट पर 90 हज़ार और 3 किलोवाट पर 1.08 लाख रुपए तक सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।

Pm Surya Ghar yojna। इस समय लखनऊ में 5 हजार से अधिक सोलर पैनल का लाभ दिया जा चुका है वही सब्सिडी में बढ़ोतरी से योजना का लाभ अधिक लोगों को मिलेगा, यानी इससे पहले 1 किलोवाट पर 18 हज़ार,2 किलोवाट पर 36 हज़ार एवम् 3 किलोवाट पर 54 हज़ार रुपए की सब्सिडी दी जाती थी अब 1 किलोवाट पर 30 हज़ार,2 किलोवाट पर 60 हज़ार एवम् 3 किलोवाट पर 78 हज़ार की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।

इस प्रकार करें आवेदन..

PM Surya Ghar yojna। यदि आप भी इस योजना यानी सोलर रूफटॉप सिस्टम का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए pm surya Ghar yojna 2024 के तहत आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता एवम् आधार से लिंक मोबाइल नंबर, चालु बैंक खाता, बिजली का बिल, जाति प्रमाण पत्र, आदि की जरूरत होगी, इसके लिए आपको सबसे पहले केंद्र सरकार द्वारा ज़ारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से https://solarrooftop.gov.in या फिर आप https://pmsuryaghar.com/ पर विजित करके आसानी से आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

 

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

सरसों मंडी भाव ग्रुप 👉 यहां क्लिक करें
धान गेहूं सोया कपास भाव👉 यहां क्लिक करें
योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👇

साल 2024 में 40 से 75 एचपी के टॉप 10 सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर उतारने का प्लान जानें खासियत एवम् क्या रहेगी कीमत

मोठ उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद के बीच जानें साल 2024 में मोठ भाव में तेजी या मंदी, मोठ भाव भविष्य क्या रहेगा 2024

चना एमएसपी रेट 5440 रुपए प्रति क्विंटल सरकार करेगी खरीद, 1.39 लाख टन की खरीद 2024

नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से कल से बारिश, जानें राजस्थान का अगले 7 दिन का मौसम कैसा रहेगा

Conclusion:- PM Surya Ghar yojna 2024 : किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है

PM Surya Ghar yojna 2024: ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।

 

error: Content is protected !!