बीते सप्ताह में सोयाबीन भाव नरमी के बीच जाने सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 । सोयाबीन रेट कब बढ़ेगा 2024
सोयाबीन भाव साप्ताहिक रिपोर्ट 2024 : बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर मंडी में 4750 रुपये पर खुला था, ओर शनिवार शाम 4710 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग मै कमी के कारण -40 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, खाद्य तेल और सरसो में मजबूती के विपरीत सोयाबीन में नरमी आई।
सोयाबीन भाव 2024 तेजी मंदी
बीते सप्ताह लगातार खल की मांग कमज़ोर बनी रहीं जिसके कारण सोयाबीन की क्रशिंग मांग सामान्य रही,घरेलू बाजार में सोयाबीन की सप्लाई निरंतर बनी हुई है, वहीं सोयाबीन का आयात भी लगातार जारी रहने से स्टॉक पर्याप्त से अधिक है, बीते दिनों में सोया तेल की शॉर्टेज के चलते प्लांटों ने भी सोयाबीन की खरीदारी बढ़ाई थी।
हालांकि मांग निकलने से सोयाबीन में हलकी रिकवरी आयी थी लेकिन खल में कोई हलचल ना होने से ऊपरी स्तरों पर सोयाबीन की मांग धीमी। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयमील का भाव 365-400 $/टन बोला जा रहा है जबकि घरेलू सोयमील के भाव 500-515 $/टन चल रहा है। इतने भरी अंतर के चलते सोयमील के एक्सपोर्ट डिमांड में यहाँ से कमजोरी देखने को मिलेगी।
ब्राज़ील की फसल अब बाजार में आने लगी है वहीं अगले महीने से अर्जेंटीना की फसल भी आ जाएगी, ऐसे में भारतीय सोयमील को आगे कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी जिसके चलते मांग बनाये रखने के लिए खल में 2000-25000/टन की गिरावट आ सकती है, सोयाबीन की तेजी सिर्फ सरकारी खरीदारी निकलने पर ही देखने को मिलेगी।
सोयाबीन का भाव क्या रहेगा 2024
सरकारी खरीदारी ना होने से सोयबीन में बढ़ने को 125-150 रुपये से ज्यादा की उम्मीद नहीं।वहीं अप्रैल के बाद इसमें आगे तेजी की उम्मीद खतम हो जाएगी और धीरे धीरे भाव निचे की और फिसलते नजर आएँगे। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के भाव को बेंचमार्क मानें तो 4650 एक सपोर्ट का काम कर रहा है जिसके ऊपर बने रहने तक 125-150 की बढ़त की उम्मीद है।वहीं इसके निचे भाव टूटने पर गिरावट बढ़ते नजर आएगी।
ये भी पढ़ें 👉E Kshatipurti Portal : फसल खराबा हेतू मुवावजा हेतू पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, 10 मार्च से पहले करे आवदेन
ये भी पढ़ें 👉रोटावेटर सब्सिडी योजना: किसानों को रोटावेटर की खरीद पर मिल रही है 50% सब्सिडी, इस प्रकार ले इसका लाभ
Whats app ग्रुप में जुड़े 👇
सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
गेहूं कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें
योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें
हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
निष्कर्ष: soybean Rate Today । आज का सोयाबीन भाव, (soybean Ka Bhav 2024) सभी मंडियो के जाने। रोजाना आज का धान मंडी भाव देखे एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर एक बार विजिट जरूर करें यहां पर हो जाना सभी प्रकार की फसलों के भाव अपडेट किए जाते हैं व्यापार करते समय अपने विवेक का प्रयोग करें क्योंकि समय-समय पर भाव बदलते रहते हैं अतः मंडी समिति से एक बार जरूर चेक कर ले