WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Wheat MSP Rate: 7 फीसदी एमएसपी की बढ़ोतरी से इस साल गेहू के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

Wheat MSP Rate 2024: इस साल गेहूं के एमएसपी रेट (Minimum support price) में 7 फीसदी की वृद्धि की गई है , एवम् गेहूं की खरीद विपणन वर्ष 2024 में 2265 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य रखा गया है, इसको देखते हुए इस बार गेहूं के उत्पादन (Wheat production in india) में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

 

भारत में इस बार गेहूं के उत्पादन में रिकार्ड वृद्धि देखने को मिल सकती है, गेहूं की रबी सीजन 2024 की बुवाई के बारे में भारतीय खाद्य निगम के एमडी एवम् चैयरमैन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 25 दिसंबर तक गेहूं बुवाई की इस बार 320.54 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है जबकि बीते विपणन वर्ष 2021-22 में 10.77 करोड़ टन जबकि वर्ष 2022-23 में गेहूं का कुल उत्पादन बढ़कर 11 करोड़ टन हो गया, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार इस साल मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन विपणन वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11.40 करोड़ टन तक पहुंच सकता है।

 

Wheat MSP Rate में वृद्धि के साथ बुवाई रकबा बढ़ा

इस साल गेहूं के न्युनतम समर्थन मूल्य में 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ wheat msp price 2275 रूपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित किया गया है, जिसके कारण फसलों की रिकॉर्ड तोड बुवाई हुई है, इसके अलावा बीते वर्ष 2023 में गेहूं की कीमतों में भी रिकॉर्ड तोड तेजी बनी रही, हालांकि कुछ राज्यों में अभी रबी सीजन की गेहूं बुवाई का कार्य चल रहा है जो 8 जनवरी 2024 तक संपूर्ण हो जाएगा।

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

 

ये भी पढ़ें👉150 km की रेंज में होंडा ने अपनी पहली ई साइकिल Honda e-mtb Electric Cycle को करेगी लॉन्च जानें कीमत एवम् रेंज एवम् फीचर्स

 

ये भी पढ़ें👉गेहूं में गुलाबी सुंडी की तरह दिखाईं देने वाला गुलाबी तना छेदक कीट का प्रकोप, लक्षण एवम् इसके बचाव के उपाय

 

ये भी पढ़ें👉सरसों में अल्टरनेरिया झुलसा रोग एवम् अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग जो फसल को कर रहा है बर्बाद जानें इसके लक्षण एवम् बचाव के उपाय

 

ये भी पढ़ें 👉मात्र 15 रुपए की बैटरी से गाय हो या नीलगाय या अन्य जंगली जानवर, सब को भगाने का धांसू उपाय

 

ये भी पढ़ें 👉युवा संबल योजना: बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 90 हज़ार रुपए जानें, क्या है योग्यताएं एवम् आवेदन प्रक्रिया

error: Content is protected !!