WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

वर्तमान भाव पर गेहूं में लाभ मिलने की संभावना, क्या गेहूं का भाव 2024 में और अधिक तेजी बन सकती है, तेजी मंदी रिपोर्ट

क्या गेहूं का भाव 2024 (Wheat Rate 2024) मे और तेजी आएगी, किसान साथियों बीते साल गेहूं की कीमतों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिलीं थी, उधर काला सागर संकट गहराने के कारण एवम् अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति की कमी के चलते तेजी बनी रही, इस साल गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं 2024 में क्या संभवाना है, जानने की कोशिश करेंगे तो चलिए आज की तेजी मंदी रिपोर्ट जानते हैं..

अधिक बुवाई के चलते गेहूं का भाव 2024 एवम् उत्पादन?

इस समय लगभग गेहूं की बिजाई देश में पूरी हो चुकी है। उधर बीते 2 दिन में वर्तमान की बरसात से हरियाणा, राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गेहूं की फसल को भरपूर लाभ मिलेगा, किसान ऊंचे भाव देखकर गेहूं चौतरफा अधिक बिजाई अधिक किये हैं, इन सारी परिस्थितियों के देखते हुए मौसम आगे भी अनुकूल रहा तो रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है। उधर गेहूं msp rate न्युनतम समर्थन मूल्य विपणन वर्ष 2024 में 7 फीसदी यानि 125 रुपए बोनस देने की घोषणा के बीच 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक खरीदने की कही गई है। बीते साल wheat msp rate 2275 रूपए प्रति क्विंटल तक था।

वर्तमान में प्राइवेट सेक्टर में गेहूं नहीं है, लेकिन सरकार पूरी तरह सक्रिय है। वर्तमान में साप्ताहिक टेंडर द्वारा 2150 रुपए प्रति क्विंटल के बेसिक प्राइस में बिक्री की जा रही है। सप्ताह में सरकार 4.75 लाख टन टेंडर में गेहूं बेच रही है। दूसरी ओर 2 महीने पहले स्टॉक सीमा 2000 से घटाकर 1000 टन का थोक में कर दिया गया है। उधर आटे की बिक्री भी भारत ब्रांड में 27.50 रुपए प्रति किलो के भाव में किया जा रहा है, इन परिस्थितियों को देखकर गेहूं में अब लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

हालांकि गेहूं ऊपर में 2925 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के बाद वर्तमान में घटकर 2500 रुपए बन गया था, जो दोपहर बाद 2650 रुपए तक रोलर फ्लोर मिलों ने खरीद किया तथा इसमें 50/75 रुपए की और तेजी आ सकती है। इन बढ़े भाव में मजूरी का काम करते रहना चाहिए। नई फसल आने तक सरकार लंबी तेजी आने नहीं देगी।

 

गेहूं-बिक्री नीति से तेजी या मंदी?

गेहूं आवश्यक खाद्य जिंस है, इसलिए सरकार की निगाह गेहूं की सप्लाई पर टिकी हुई है। पिछले दिनों यूपी में एक बार किल्लत बन गई थी, जिससे टेंडर के माल अधिकतर यूपी की मंडियों में जाकर बिकने लगे थे, लेकिन फिर से सरकार द्वारा टेंडर की बिक्री पर खरीद करने वालों की निगाह बनाने से हेरा फेरी का माल यूपी जाना बंद हो गया है तथा दिल्ली एनसीआर में टेंडर वाले माल प्रचुर मात्रा में बिकने लगे हैं। यही कारण है कि बाजार फिर से टूट कर 2575/2650 रुपए प्रति क्विंटल पर आकर टिक गया है तथा नई फसल आने तक लंबी तेजी नहीं लग रही है, जब भी स्टॉक के माल में मुनाफा मिले, बेचते रहना चाहिए

गेहूं भाव को लेकर व्यापारियों को सलाह

2 फरवरी सरकार की सकारात्मक बिक्री नीति से गेहूं में भरपूर मंदा आ चुका है, लेकिन वर्तमान भाव से नीचे का पड़ता सरकारी व गैर सरकारी किसी भी माल का नहीं पड़ रहा है, इसे देखते हुए यहां से व्यापार में अब कोई रिस्क दिखाई नहीं दे रहा है तथा कारोबारियों को मजूरी मिलती रहेगी, लेकिन लम्बे स्टॉक का व्यापार नहीं करना चाहिए।

 

 

ये भी पढ़ें,👉किसानों के लिए खुशखबरी, खाद कंपनियां अब नही वसूलेगी अपनी मर्जी की कीमत, कीमतों में क्या होगा असर, जानें

ये भी पढ़ें 👉 इस प्रकार अपनी पत्नी को किराया देकर भी उठा सकते है टैक्स में छूट का लाभ, ये है तरीका

ये भी पढ़ें 👉बस एक दीया जला दो, नीलगाय हो या जंगली जानवर तो क्या बड़े बड़े कीट पतंगे भी न भटकेंगे आसपास

 

भी पढ़ें 👉Gas cylinder rate: अंतरिम बजट पर महंगाई की मार फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

ये भी पढ़ें 👉सरसों में फंगस, सफेद रोली रोग और गेहूं में पिला रतुआ रोग, जौ में चेपा की आशंका से किसान परेशान, जानें कैसे पाए निजात

ये भी पढ़ें 👉तालाब योजना 2024 क्या है? किन किसानों को 50% सब्सिडी का लाभ मिलेगा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें

Whats app ग्रुप में जुड़े 👇

सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें

गेंहू,नरमा कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें

योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें

हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें

 

Conclusion: गेहूं का भाव 2024 में क्या रहेगा : किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है

गेहूं का भाव 2024: ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।

error: Content is protected !!