WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

किसानों के लिए खुशखबरी: थ्रेशर और प्लाउ समेत इन कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेंगी भारी सब्सिडी जानें कैसे करे आवेदन एवम् अंतिम तिथि

Krishi yantra anudan yojna के तहत थ्रेशर और प्लाउ पर किसानों को कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी देने की योजना बनाई है, इससे पहले हाल ही में एमपी सरकार द्वारा हैप्पी सीडर, सुपर सीडर सहित ( कृषि अभियांत्रिकी) कुल 15 कृषि यंत्रों हेतू सब्सिडी देने की 22 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी की गई थी।

हालांकि आज 27 दिसंबर से थ्रेशर और प्लाउ की खरीद पर अनुदान देने की योजना बनाई है, कृषि अनुदान ( krishi yantra subsidy) देने का प्रमुख उद्देश्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को भारी सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है, ताकी किसान कृषि उत्पादन पर कम खर्चा करके अधिक आमदनी प्राप्त कर सके, इसी को ध्यान रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार किसानों को अब मल्टीक्रॉप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर और रिवर्सिबल प्लाऊ,मैकेनिकल,हाइड्रोलिक आदि कृषि यंत्रों हेतू सब्सिडी (krishi yantra anudan yojna) योजना बनाई है।

मंडी बाजार भाव का नया व्हाट्सऐप चैनल हुआ लांच जुड़ने के लिए उक्त लिंक पर क्लिक करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

थ्रेशर और प्लाउ समेत इन कृषि यंत्रों पर मिलेंगी सब्सिडी ।

इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मध्य प्रदेश के किसानों को दी जाएगी, हालंकि इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच की जानी थी परंतु अब आवेदन की प्रकिया को आगे बढ़ा दिया गया है, जिसकी जानकारी ऑफिशियल वैबसाइट पर जल्द ही अपडेट की जाएगी, एवम् कृषि विभाग आवेदन आमंत्रित करेगा। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा अभी इन कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए गए थे, जो इस प्रकार है:-

1. मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेसर (35 बी.एच.से अधिक)
2. एक्सियल पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.से अधिक)
3.मल्टीक्रॉप थ्रेशर (क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक)
4. एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन/ घंटा से अधिक)
5. रिवर्सिबल प्लाऊ / मैकेनिकल एवम् हाइड्रोलिक आदि

कृषि यंत्रों पर कीतना अनुदान देने का प्रावधान

एमपी के किसानों हेतु अनुदान के लिए अलग अलग कृषि यंत्रों एवम् वर्ग के हिसाब से सब्सिडी देने की योजना है। इस योजना के तहत पुरुष एवम् महिला वर्ग, जाती एवम जोत श्रेणी के अनुसार अलग अलग सब्सिडी का प्रावधन है, जिसके तहत 40 से 50 फीसदी तक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी। जो किसान कृषि यंत्रों हेतू सब्सिडी योजना का लाभ लेने का इच्छुक हैं वह कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवदेन कर सकते है। लघु एवम् सीमांत किसान को 55 फीसदी की सबसिडी देने का प्रावधान है, जबकिअन्य वर्ग के किसानों को लागत का 45 फीसदी अनुदान दिया जाएगा, जिसकी लागत केलकुलेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इतनी धरोहर राशि किसानों को ऑनलाइन जमा होगी करानी

किसानों को अनुसान राशी का लाभ लेने हेतु कृषि विभाग के फेवर में सीधे ही ऑनलाइन धरोहर राशि जमा करवानी होगी, इससे पहले किसानों को डीडी डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से राशी जमा करवानी पड़ती थी, हालांकि अब इस स्कीम के तहत ऑनलाइन ही राशी मांगी जाती है। पोर्टल पर लॉटरी के बाद जिनके नाम फाइनल होंगे या फिर प्रतिक्षा सूची में होंगे, उनकी धरोहर राशि प्रकरण के अंतिम निराकरण के पश्चात वापस उनके खाते में भेज दी जाएगी, ओर जिनका चयन इस सूची में नहीं होगा उनकी राशी उसी समय वापिस उनके खाते में डाल दी जाएगी।

थ्रेशर और प्लाउ के अनुसान हेतु ये रहेगी धरोहर राशी

उपरोक्त सभी प्रकार के कृषि यंत्र पर अनुदान राशि हेतु धरोहर राशी इस प्रकार रखी गई है…

* मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक) के लिए 5000/- रुपये
* मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर(क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) के लिए 10,000/- रुपये
* रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाइड्रोलिक के लिए 5000 रुपए का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा।किसानों को यह भुगतान पोर्टल पर आवेदन करते समय ही करना होगा

 

अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए कहा करें ?

कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु मध्यप्रदेश में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, इसलिए जो किसान उपरोक्त कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं उन किसानों को किसान ऑनलाइन 👉 e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 👈 पर आवेदन करना पड़ेगा, जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे अपना आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा, इसके लिए CSC केंद्र पर जाकर आनलाइन करवा सकते है।

अन्य जानकारी के लिए निम्न तरीके से संपर्क करें

यदि किसी प्रकार की समस्या किसानों को आ रही है या कृषि यंत्र अनुदान योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है या आवेदन में कोई समस्या आ रही है या सब्सिडी के बारे में कोई भी पता करना चाहते हैं वो वह नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकता है …

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल
दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
ई-मेल आईडी।

आवेदन के लिए इन दस्तावेज की होगी जरूरत

कृषि यंत्र अनुदान हेतू फसल कटाई के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा इस हेतू कुछ जरूरी कागजात की आवश्यकता रहेगी। जो की इस प्रकार से है…

* किसान का आधार कार्ड ।
* किसान का बैंक पासबुक ।
* किसान का जाति प्रमाण पत्र ।
* किसान का बी-1 की प्रति ।
* आवेदक का बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र ।
* आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ।
* आवेदक का मोबाइल नंबर आदि ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें👉सरसों में तेला व चेपा (महुआ कीट) का प्रकोप बढ़ने से पहले रोकथाम के ये करे उपाय, जानें कृषि विशेषज्ञ की राय

ये भी पढ़ें👉गेहूं की फसल पीला रतुआ की कैसे करें रोकथाम, येलो रेस्ट की करें पहचान व उपचार

ये भी पढ़ें👉चने की फसल में फफूंद एवम् उखड़ा रोग : चने की फसल को उकठा रोग एवम् फफूंदी रोग से बचाने के ये है आसान उपाय

ये भी पढ़ें 👉SMAS scheme के तहत कृषि यंत्र एवम् प्रसंस्करण मशीनों की खरीद सरकार द्वारा अनुदान राशि (सब्सिडी) में की गई बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें 👉अधिक मुनाफा हेतू पशुपालक 1800 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की गाय का करे पालन। जानें कांकरेज नस्ल की गाय की कीमत एवम् विशेषताएं

ये भी पढ़ें 👉IPhone को टक्कर देने वाला यह OnePlus फोन लांच होने वाला है, जानें इसकी कीमत एवम् फीचर्स

ये भी पढ़ें  : शादी के उम्र होते ही लड़कियां खुद पर नही कर पाती कंट्रोल, रात को करने लगती है यह बड़ा काम

error: Content is protected !!